ऑफिस गर्ल्स ट्राई करें 'आश्रम की पम्मी' के यूनिक लिपस्टिक शेड्स


By Shradha Upadhyay12, Aug 2024 10:00 AMjagran.com

बोल्ड एक्ट्रेस अदिति पोहनकर

अदिति पोहनकर हिंदी, तमिल और तेलुगु फिल्मों और सीरीज की बोल्ड एक्ट्रेस हैं। अभिनेत्री आश्रम की पम्मी के किरदार से काफी पॉपुलर हुई।

अदिति पोहनकर स्टाइलिश लुक्स

अभिनेत्री अपनी एक्टिंग से ज्यादा अपने स्टाइलिश लुक्स को लेकर सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं। उनके ऑउटफिट से लेकर मेकअप, एक्सेसरीज हर लुक यूनिक होता है।

अदिति पोहनकर लिपस्टिक शेड्स

आज हम आपको डीवा के कुछ लिपस्टिक शेड्स दिखाने जा रहे हैं। जिन्हें आप ऑफिस में ट्राई करके जलवा दिखा सकती हैं।

मेजेंटा पिंक लिपस्टिक

ऑफिस में इंडियन वेस्टर्न दोनों के साथ एक्ट्रेस के जैसी आप मेजेंटा शेड लिपस्टिक शेड को ट्राई कर सकती हैं। ये आपके लुक को क्लासी बनाती हैं।

ब्राउन शेड लिपस्टिक

यंग गर्ल्स के लिए ऑफिस में ब्राउन शेड लिपस्टिक सबसे बेस्ट चॉइस रहती है। ये शेड हमेशा फैशन में रहता है।

वाइन शेड लिपस्टिक

यदि कुछ बोल्ड दिखने का सोच रही हैं तो अदिति के जैसा वाइन लिपस्टिक शेड आपके लुक को अट्रैक्टिव बना देगा।

आलमंड पिंक

यदि आपको न्यूड शेड्स पसंद हैं तो इस तरह की आलमंड शेड लिपस्टिक को ट्राई कर सकती हैं। ये एलिगेंट लुक देते हैं।

ब्रिक रेड लिपस्टिक

यदि आप मैरिड हैं तो इंडियन ऑउटफिट के संग ऐसा ब्रिक रेड लिपस्टिक शेड जरूर पेयर करें। ये आपके लुक में चार चांद लगा देगा।

एंटरटेनमेंट से जुडे हर अपडेट के लिए बने रहें www.jagran.com के साथ