ये हैं दुनिया के सबसे अनोखे होटल


By Farhan Khan02, Sep 2024 01:26 PMjagran.com

दुनिया के अनोखे होटल

आज हम आपको दुनिया के कुछ ऐसे अनोखे होटल के बारे में बताएंगे, जिससे जानने के बाद आप हैरान रह जाएंगे। आइए इन होटल के बारे में जानें।

सेडर क्रीक ट्री होटल

संयुक्त राज्य अमेरिका के एसफोर्ड नामक स्थान पर एक ऐसा होटल मौजूद है, जो पेड़ पर बना हुआ है।

ब्रिज मौजूद

इस होटल में जाने के लिए 82 फीट ऊँची सीढ़ी चढ़नी पड़ती है। इस होटल में एक रेनबो ब्रीज है, जो पर्यटकों को आकर्षित करता है।

द वी8 होटल

यह होटल जर्मनी के स्टुअर्टगार्ड शहर से 40 मिनट की दूरी पर स्थित बोलीन्जेन में स्थित है। इस होटल के प्रत्येक कमरे को कार की थीम पर सजाया गया है।

मर्सिडीज सुईट

इस होटल के बिस्तर भी गाड़ियों के आकार में बनाए गए हैं। द वी8 होटल का मर्सिडीज सुईट कमरा पर्यटकों को काफी लुभाता है।

पोसाइडन अंडर सी रिसॉर्ट

फिजी में स्थित पोसाइडन अंडर सी रिसॉर्ट दुनिया का पहला और एकमात्र होटल है, जो समुद्र के तल में स्थित है।

समुद्र में रहने का एक्सपीरियंस

अगर आप समुद्र में रहने का एक्सपीरियंस लेना चाहते हैं, तो आपको एक बार इस होटल में अवश्य जाना चाहिए।  

कैप्सूल वैल्यू कंडा

जापान में स्थित होटल कैप्सूल वैल्यू कंडा में आपको कैप्सूल में सोने का अवसर प्राप्त होता है। इस होटल के हर कैप्सूल में टेलीविजन, रेडियो एवं वायरलेस इंटरनेट की भी सुविधा है।

ये होटल के दुनिया के सबसे अजीबो-गरीब होटल माने जाते हैं। लाइफस्टाइल से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com