अपनी लाडली बेटी में चाहते हैं देवी सीता जैसे गुण? रखें ये नाम


By Farhan Khan29, Aug 2025 08:00 PMjagran.com

बेटी का अच्छा नाम रखने की चाहत

हर माता-पिता चाहते हैं कि वे अपने बेटी का नाम कुछ इस तरह का रखें, जो न केवल उन पर सूट करता हो, बल्कि उसमें भारतीय संस्कृति की भी झलक मिलती हो।

लाडली बेटी के लिए परफेक्ट नाम

आज हम आपको कुछ ऐसे नामों के बारे में बताएंगे, जो आपकी लाडली बेटी के लिए एकदम परफेक्ट होंगे। ये नाम देवी सीता से जुड़े हुए हैं। आइए इन नामों के बारे में जानें।

जानकी नाम रखें

माता सीता को जानकी कहा जाता था। आप भी अपनी बिटियां रानी के लिए यह नाम चुन सकते हैं। जानकी नाम सुनने में बेहद प्यारा भी है। इस नाम का कनेक्शन आध्यात्मिकता से माना जाता है।

लक्षाकी नाम

यह नाम थोड़ा सा हटकर है। लक्षाकी नाम का अर्थ है, जिसका रूप हो लक्ष्मी जैसा। यह नाम रखने से आपकी बेटी का भविष्य उज्ज्वल हो सकता है। यह बेहद लकी नाम भी है।

मैथिली नाम है बेस्ट

हिंदू धर्म शास्त्र के अनुसार माता सीता मिथिला से थीं। इसके चलते उनका नाम मैथिली पड़ गया। आप अपनी बच्ची के लिए ये नाम चुन सकते हैं। बेटी पर मैथिली नाम खूब जचेगा।

सिया नाम

देवी सीता का यह नाम इन दिनों काफी प्रचलित हो रहा है। आप भी अपनी बेटी का यह नाम रख सकते हैं। आपकी बेटी में भी देवी सीता जैसे गुण आ जाएंगे।

वैदेही नाम रखें

सीता जी राजा जानक की पुत्री थी और राजा जनक को विदेह के नाम से भी जाना जाता है। ऐसे में सीता जी को वैदेही कहकर भी पुकारा जाता है। आपकी बिटियां के लिए वैदेही नाम बेहद शुभ है।

उपरोक्त नामों का चयन करें

हम आशा करते हैं कि आप उपरोक्त माता सीता के नामों का अर्थ समझ में आ गया होगा। अपनी बेटी के लिए इन नामों में से किसी का भी चयन कर सकते हैं।

इस लेख में बताए गए उपाय/लाभ/सलाह और कथन केवल सामान्य सूचना के लिए हैं। अध्यात्म से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com