आमिर खान ने इन किरदारों से दर्शकों के दिल में बनाई जगह


By Priyam Kumari09, Jul 2025 10:08 AMjagran.com

बी-टाउन के सुपरस्टार

बॉलीवुड के सुपरस्टार आमिर खान अपनी बेहतरीन एक्टिंग के लिए जाने जाते हैं। वह अक्सर फिल्मों और पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में बने रहते हैं।

Aamir Khan की फिल्में

आमिर खान ने अपने करियर में कई फिल्में दी हैं, जिससे दर्शकों के दिल में जगह बनाई। आइए एक नजर डालते हैं आमिर की दमदार किरदारों पर।

Dangal Movie

आमिर खान की हिट फिल्मों में से एक दंगल साल 2016 में रिलीज हुई थी। इसमें आमिर ने पहलवान महावीर सिंह फोगट की भूमिका से दर्शकों का दिल जीत लिया।

You may also like
Aamir Khan 3rd Marriage: ये क्या! आमिर खान ने गुपचुप ऐसे रचाई गर्लफ्रेंड गौरी से
Smriti Irani ने राजनीति से एक्टिंग में लिया यूटर्न, 25 साल बाद कमबैक पर बोलीं- '

3 Idiots Movie

आमिर खान की फिल्मों की बात हो और 3 इडियट्स का नाम न आए, ऐसा हो नहीं सकता। फिल्म में आमिर ने रैंचो के किरदार से फैंस के दिल में खास जगह बनाई।

PK Movie

साल 2014 में आई पीके ने बॉक्स ऑफिस पर बेहतरीन प्रदर्शन किया। इसमें आमिर ने पीके भी भूमिका निभाई, जिसे दर्शकों ने खूब पसंद किया।

Ghajini Movie

2008 की गजनी एक एक्शन थ्रिलर फिल्म है। यह आमिर खान की सुपरहिट फिल्मों में से एक है। इसमें एक्टर ने संजय सिंघानिया का रोल अदा किया।

Dhoom 3 Movie

आमिर की एक्शन थ्रिलर फिल्म धूम 3 साल 2013 में आई थी। जिसमें आमिर ने साहिर का रोल निभाया।

Taare Zameen Par Movie

तारे जमीन पर फिल्म में आमिर खान का किरदार राम शंकर निकुम्भ था, जो एक कला शिक्षक है। यह साल 2007 में रिलीज हुई थी।

आमिर खान ने फिल्मों से खास पहचान बनाई। बॉलीवुड से जुड़ी तमाम खबरों को पढ़ते रहने के लिए जुड़े रहें jagran.com के साथ। All Images Credit: IMDb