बॉलीवुड के सुपरस्टार आमिर खान अपनी बेहतरीन एक्टिंग के लिए जाने जाते हैं। वह अक्सर फिल्मों और पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में बने रहते हैं।
आमिर खान ने अपने करियर में कई फिल्में दी हैं, जिससे दर्शकों के दिल में जगह बनाई। आइए एक नजर डालते हैं आमिर की दमदार किरदारों पर।
आमिर खान की हिट फिल्मों में से एक दंगल साल 2016 में रिलीज हुई थी। इसमें आमिर ने पहलवान महावीर सिंह फोगट की भूमिका से दर्शकों का दिल जीत लिया।
आमिर खान की फिल्मों की बात हो और 3 इडियट्स का नाम न आए, ऐसा हो नहीं सकता। फिल्म में आमिर ने रैंचो के किरदार से फैंस के दिल में खास जगह बनाई।
साल 2014 में आई पीके ने बॉक्स ऑफिस पर बेहतरीन प्रदर्शन किया। इसमें आमिर ने पीके भी भूमिका निभाई, जिसे दर्शकों ने खूब पसंद किया।
2008 की गजनी एक एक्शन थ्रिलर फिल्म है। यह आमिर खान की सुपरहिट फिल्मों में से एक है। इसमें एक्टर ने संजय सिंघानिया का रोल अदा किया।
आमिर की एक्शन थ्रिलर फिल्म धूम 3 साल 2013 में आई थी। जिसमें आमिर ने साहिर का रोल निभाया।
तारे जमीन पर फिल्म में आमिर खान का किरदार राम शंकर निकुम्भ था, जो एक कला शिक्षक है। यह साल 2007 में रिलीज हुई थी।
आमिर खान ने फिल्मों से खास पहचान बनाई। बॉलीवुड से जुड़ी तमाम खबरों को पढ़ते रहने के लिए जुड़े रहें jagran.com के साथ। All Images Credit: IMDb