कंगना, ट्रंप के अलावा इन दिग्गजों का भी सस्पेंड हो चुका है ट्विटर अकाउंट


By Abhishek Pandey21, Nov 2022 12:25 PMjagran.com

डोनाल्ड ट्रंप

22 महीने के बाद अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ट्विटर पर वापसी हो गई है।

इन हस्तियों के अकाउंट हुए थे प्रतिबंधित

लेकिन ट्विटर ने डोनाल्ड ट्रंप के अलावा कई प्रसिद्ध हस्तियों के नियम का उल्लंघन करने पर इन लोगों का अकाउंट प्रतिबंधित कर दिया था।

कंगना रनौत

ट्विटर ने नफरती आचरण और अपमानजनक व्यवहार नीति के आरोप में बालीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत का ट्विटर अकाउंट स्थाई रूप से बैन कर दिया था।

प्यूडीपाई

वर्ष 2016 में ट्विटर ने प्रसिद्ध यूट्यूबर प्यूडीपाई के अकाउंट को सस्‍पेंड कर दिया था। फेलिक्स अरवीड अल्‍फ शेलबर्ग को आनलाइन प्यूडीपाई के रूप में जाना जाता है।

कमाल राशिद खान

साल 2017 में कमाल खान यानी केआरके के ट्विटर अकाउंट को सस्पेंड कर दिया गया था।

सिंगर अभिजीत भट्टाचार्य

अभिजीत ने जवाहर लाल नेहरू विश्‍वविद्यालय की छात्रा और जेएनयू छात्रसंघ उपाध्‍यक्ष शेहला राशिद पर टिप्‍पणी की थी, इसके बाद उनका ट्विटर अकाउंट सस्‍पेंड कर द‍िया गया था।

रंगोली चंडेल

ट्विटर ने बालीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत की बहन रंगोली चंडेल के ट्विटर अकाउंड को भी निलंबित कर दिया था।