47 की उम्र में नजर आना है 37 का, तो इन टिप्स को करें फॉलो


By Priyanka Singh15, Dec 2022 12:29 PMjagran.com

रात का लाइट डिनर

रात में कम खाना खाने से शरीर को भोजन पचाने के लिए बहुत ज्यादा ऊर्जा खर्च करने की जरूरत नहीं पड़ती। तो जितना हो सके लाइट डिनर करें।

नेचर के करीब रहें

गॉर्डनिंग एक अच्छी थेरेपी है। घर में छोटा सा गार्डन बनाएं। जगह की कमी हो तो अपने विंडो और बालकनी में पौधे लगाएं। ये आपका मूड तुरंत ठीक कर देते हैं।

कुछ नया सीखते रहें

सीखने की कोई उम्र नहीं होती। जब मौका मिले, जो सीखने का दिल करें, उसे सीखें। इससे सिर्फ एक नया टैलेंट ही डेवलप नहीं होता बल्कि आत्मविश्वास भी बढ़ता है।

खुश रहें

खुद को खुश रखने की कोशिश करें। इसके लिए अपने आप को समय दें. जिन चीज़ों से खुशी मिलती है उसके लिए वक्त निकालें।

सनस्क्रीन लगाएं

स्किन को हेल्दी और यंग रहने के लिए सनस्क्रीन लगाना बहुत जरूरी है। धूप में निकलने से पहले सनस्क्रीन जरूर लगाएं।

किताबों से दोस्ती करें

किताबें आपका सच्चा साथी होते हैं। तो अपनी मनपसंद किताबें पढ़ने के लिए समय निकालें।