ट्विंकल खन्ना बॉलीवुड की हिट एक्ट्रेसेज में से एक हैं। एक्ट्रेस ने अब भले ही फिल्मी दुनिया से दूरी बना ली हो, लेकिन एक समय था, जब वह अपनी शानदार एक्टिंग से फैंस के दिलों पर राज करती थीं।
ट्विंकल खन्ना ने अपने करियर में एक से बढ़कर एक हिट फिल्में दी हैं। ऐसे में आइए जानते हैं उनकी 5 बेहतरीन फिल्मों के बारे में, जिनसे उन्होंने दर्शकों का दिल जीत लिया।
साल 2000 में आई 'मेला' फिल्म में ट्विंकल खन्ना ने रूपा सिंह का रोल अदा किया, जिसे दर्शकों ने खूब पसंद किया था। इस फिल्म में ट्विंकल की लव केमिस्ट्री आमिर खान के साथ नजर आई। यह आपकी हिट फिल्मों में से है, जिसे लोग आज भी देखना पसंद करते हैं।
फिल्म 'बरसात' साल 1995 में रिलीज हुई थी। फिल्म में ट्विंकल खन्ना ने टीना ओबेरॉय का किरदार निभाया है। इस मूवी ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन किया। वहीं, फिल्म में बॉबी देओल और ट्विंकल की केमिस्ट्री लोगों को बहुत पसंद आई।
ट्विंकल खन्ना पहली बार अक्षय कुमार के साथ फिल्म 'इंटरनेशनल खिलाड़ी' में नजर आई थीं। यह फिल्म साल 1999 में रिलीज हुई। इस फिल्म में ट्विंकल ने पायल का शानदार रोल निभाया है।
1999 की 'बादशाह' कॉमेडी एक्शन फिल्म है। इस मूवी में ट्विंकल खन्ना शाह रुख खान के साथ मुख्य रोल में नजर आईं। आज भी लोग यह फिल्म देखना काफी पसंद करते है। फिल्म में एक्ट्रेस ने सीमा मल्होत्रा की भूमिका निभाई।
'जोरू का गुलाम' साल 2000 की रोमांटिक कॉमेडी फिल्म है। फिल्म का निर्देशन शकील नूरानी ने किया है। इस मूवी में ट्विंकल खन्ना के साथ गोविंदा, जॉनी लीवर और कादर खान नजर आएं।
अगर आप भी बॉलीवुड फिल्मों के शौकीन हैं, तो ट्विंकल खन्ना की इन फिल्मों को एक बार जरूर देखें। इन फिल्मों में एक्ट्रेस ने अपनी दमदार एक्टिंग से दर्शकों का दिल जीत लिया।
बॉलीवुड और मनोरंजन जगत से जुड़ी तमाम खबरों को पढ़ते रहने के लिए जुड़े रहें jagran.com के साथ। All Images Credit: IMDb & Instagram