चिंकी-मिंकी को आज हर कोई जनता है। सोशल मीडिया पर एक्ट्रेसेस ने फोटोज शेयर की है जो जमकर वायरल हो रही हैं।
सुरभि-समृद्धि को ज्यादातर लोग चिंकी-मिंकी के नाम से ही जानते है। दोनों हमेशा साथ में ही नजर आती हैं।
सोशल मीडिया पर चिंकी-मिंकी ने फोटोज शेयर की हैं जिसमे दोनों दिवाली सेलिब्रेट करते हुए नजर आ रही हैं।
दोनों ने हमेशा की तरह टिविनिंग ऑउटफिट पहने हैं। ट्रेडिशनल आउटफिट में दोनों ही बेहद सुंदर लग रही हैं।
चिंकी-मिंकी ने खूबसूरत लहंगे के साथ ओपन हेयर रखे हैं। साथ ही चूड़ी और बेंदी से पूरा लुक कम्पलीट किया हैं।
सोशल मीडिया पर चिंकी और मिंकी का बोलबाला है इतना ही नहीं टीवी इंडस्ट्री में भी दोनों ने अपना नाम बना लिया है।