ट्विन सिस्टर्स Chinki - Minki ने दिवाली पर अपने लुक्स से मचाया धमाल


By Akanksha Jain25, Oct 2022 04:28 PMjagran.com

ट्विन सिस्टर्स

चिंकी-मिंकी को आज हर कोई जनता है। सोशल मीडिया पर एक्ट्रेसेस ने फोटोज शेयर की है जो जमकर वायरल हो रही हैं।

चिंकी-मिंकी

सुरभि-समृद्धि को ज्यादातर लोग चिंकी-मिंकी के नाम से ही जानते है। दोनों हमेशा साथ में ही नजर आती हैं।

दिवाली धमाका

सोशल मीडिया पर चिंकी-मिंकी ने फोटोज शेयर की हैं जिसमे दोनों दिवाली सेलिब्रेट करते हुए नजर आ रही हैं।

ऑउटफिट

दोनों ने हमेशा की तरह टिविनिंग ऑउटफिट पहने हैं। ट्रेडिशनल आउटफिट में दोनों ही बेहद सुंदर लग रही हैं।

ओवरऑल लुक

चिंकी-मिंकी ने खूबसूरत लहंगे के साथ ओपन हेयर रखे हैं। साथ ही चूड़ी और बेंदी से पूरा लुक कम्पलीट किया हैं।

सोशल मीडिया सेंसेशन

सोशल मीडिया पर चिंकी और मिंकी का बोलबाला है इतना ही नहीं टीवी इंडस्ट्री में भी दोनों ने अपना नाम बना लिया है। 

All photo credit: Instagram/ Surbhi samriddhi