देबिना बनर्जी टीवी जगत की फेमस अभिनेत्री हैं। जिन्होंने ऑनस्क्रीन रामायण में सीता के किरदार से दर्शकों का दिल जीत लिया था।
ऑनस्क्रीन मासूम सी नजर आने वाली एक्ट्रेस रियल लाइफ में बेहद हॉट दिखती हैं। 41 साल की देबिना बनर्जी का ड्रेसिंग सेंस काफी स्मार्ट होता है।
देबिना बनर्जी अपनी फैमिली के साथ अक्सर मी टाइम एन्जॉय करते देखा जाता है। एक्ट्रेस पति और दोनों बेटियों संग काफी वेकेशन पर जाती रहती हैं।
आज हम आपको अभिनेत्री की हॉट ड्रेसेज दिखाने जा रहे हैं। जिन्हें आप समर वेकेशन पर कैरी करके खुद को देबिना की जैसी मॉडर्न बना सकती हैं।
एक्ट्रेस येलो कलर के शॉर्ट्स क्रॉप टॉप में काफी स्मार्ट लग रही हैं। वेकेशन के लिए ये बेस्ट लुक है।
देबिना बनर्जी का पिंक और ऑरेंज कलर की मोनोकिनी की बोल्ड लुक देख सकते हैं। ये आपके समर वेकेशन लुक में जान डाल देगा।
समर वेकेशन पर आप भी पूल में डीवा के जैसी टू पीस प्रिंटेड बिकिनी से खुद को किलर बना सकती हैं।
गर्मियों की छुट्टियों में यदि आप भी ऐसी किसी समुन्दर वाली जगह जा रही हैं। तो देबिना की तरह साटन ट्राउजर शर्ट को स्टाइल कर सकती हैं।