90s का फेमस शो 'सोनपरी' तो हर किसी को याद होगा। बच्चों की फेवरेट लिस्ट में से एक यह शो काफी पॉपुलर हुआ था।
इस शो के हर किरदार के लुक और एक्टिंग को फैंस आज भी नहीं भूला पाए हैं।
वही अब सालों बाद इस शो के किरदार काफी बदल गए हैं। आइये एक नजर डालते हैं इस कास्ट पर।
शो की लीड एक्ट्रेस 'सोनपरी' या सोना आंटी को तो सभी को याद होंगी। सोनपरी का रियल नेम मृणाल कुलकर्णी हैं। एक्ट्रेस अब काफी बदल गई हैं।
शो की सबसे छोटी और फेवरेट लड़की फ्रूटी यानि तन्वी हेगड़े अब काफी बड़ी हो गई हैं।
शो के कॉमेडी किरदार 'अल्तू' यानि अशोक लोखंडे भी काफी चेंज हो गए हैं।
फ्रूटी की स्टेप मॉम का किरदार निभाने वाली रूबी आंटी भी अब काफी बदल गई हैं।