Women's Day पर ऑफिस में पहनें 'प्रीता' की सिंपल साड़ियां


By Shradha Upadhyay07, Mar 2024 12:00 PMjagran.com

इंटरनेशल वीमेंस डे

हर साल 8 मार्च को इंटरनेशल वीमेंस डे (International Womens's Day) मनाया जाता है। ऐसे में इस दिन ऑफिस में महिलाओं के लिए गेम्स और अन्य एक्टिविटी आयोजित होती हैं।

प्रीता की सिंपल साड़ियां

तो आपके ऑफिस में भी वीमेंस डे सेलिब्रेट किया जा रहा है तो आप टीवी की प्रीता यानि श्रद्धा आर्या की सिंपल साड़ियां कैरी करके खुद को स्टाइलिश बना सकती हैं।

श्रद्धा लाइट पिंक साड़ी

श्रद्धा आर्या की लाइट पिंक सेक्विन स्ट्रैप वाली लाइट वेट साड़ी वीमेंस डे वाले दिन ऑफिस में पहनकर जाने के लिए बेस्ट रहेगी।

श्रद्धा पिंक नेटिड साड़ी

वीमेंस डे के लिए इस तरह की पिंक नेटिड साड़ी फुल स्लीव्स ब्लाउज लुक भी आपके लिए बेस्ट ऑप्शन है। ये काफी खूबसूरत दिखेगा।

श्रद्धा ब्लैक साड़ी

यदि आप ब्लैक लवर हैं तो एक्ट्रेस का ट्रांसपेरेंट ब्लैक साड़ी सिल्वर वर्क लुक आपको बेहद ग्लैमरस लुक देने वाला है।

श्रद्धा सिल्क साड़ी

आप चाहे तो इस तरह की सिल्क साड़ी से भी खुद को रॉयल और एलिगेंट लुक दे सकती हैं। साथ में गोल्डन झुमकी आपको और भी ज्यादा खूबसूरत बना देगी।

श्रद्धा मिरर वर्क साड़ी

यदि आप खुद को ऑफिस में वीमेंस डे पर एकदम डिफरेंट लुक देना चाहती हैं। तो एक्ट्रेस की मिरर वर्क सिंपल सोबर साड़ी कैरी कर सकती हैं।

श्रद्धा प्लेन साड़ी

ऑफिस के लिए महिला दिवस पर इस तरह की प्लेन साड़ी हैवी वर्क ब्लाउज भी अच्छा ऑप्शन है।

एंटरटेनमेंट से जुडे हर अपडेट के लिए बने रहें www.jagran.com के साथ