सिंपल साड़ी संग पहनें 'टीवी की प्रीता' के अट्रैक्टिव ब्लाउज


By Shradha Upadhyay08, Feb 2024 04:08 PMjagran.com

टीवी की प्रीता

टीवी की फेमस टीवी एक्ट्रेस श्रद्धा आर्या ने जी टीवी के शो 'कुंडली भाग्य' मे 'प्रीता' के किरदार से घर-घर में अपनी अलग पहचान बनाई। आज डीवा एक फेमस चेहरा बन चुकी हैं।

प्रीता शानदार साड़ी लुक्स

श्रद्धा अक्सर सोशल मीडिया पर अपने इंडियन लुक्स का जलवा बिखेरती नजर आती हैं। एक्ट्रेस के साड़ी ब्लाउज लुक्स बेहद शानदार होते हैं। तो आइये एक नजर डालें उनके वार्डरोब पर।

फ्लोरल साड़ी

प्रीता का व्हाइट फ्लोरल साड़ी कंट्रास्ट फुल पफ स्लीव्स ब्लाउज ब्लाउज काफी खूबसूरत लग रहा है। समर के लिए ये लुक बेस्ट है।

सिल्क साड़ी

अभिनेत्री का सिल्क साड़ी कट स्लीव्स ब्लाउज हैवी ज्वैलरी लुक काफी रॉयल लग रहा है। वेडिंग के लिए ये लुक बेस्ट है।

मिरर वर्क साड़ी

प्रीता की तरह प्लेन मिरर वर्क साड़ी हेवी वर्क ब्लाउज काफी ट्रेंड में रहता है। इसे आप किसी भी फंक्शन में कॉपी कर सकती हैं।

टिशू साड़ी

श्रद्धा आर्या इस लाइट ग्रीन कलर की टिशू साड़ी पफ स्लीव्स ब्लाउज सिल्वर नेकपीस में बला की खूबसूरत लग रही हैं।

बनारसी साड़ी

आप भी प्रीता की तरह किसी बनारसी साड़ी को इस तरह से सीधे पल्लू और वी नेक कट स्लीव्स ब्लाउज के साथ कैरी कर सकती हैं। जो कि काफी स्टाइलिश लुक देगा।

लहरिया साड़ी

समर सीजन में आप भी अपनी किसी प्लेन लहरिया साड़ी के साथ ऐसे प्लेन पफ स्लीव्स ब्लाउज को पेयर कर खूबसूरत लुक दे सकती हैं।

एंटरटेनमेंट से जुडे हर अपडेट के लिए बने रहें www.jagran.com के साथ