कॉलेज गर्ल्स ट्राई करें 'टीवी की नागिन' Surbhi Jyoti जैसे Suit


By Shradha Upadhyay28, Aug 2024 02:30 PMjagran.com

टीवी की नागिन सुरभि ज्योति

टीवी की नागिन बनकर पॉपुलैरिटी हासिल करने वाली सुरभि ज्योति टीवी की फेमस अदाकारा हैं। जिन्होंने कई हिट शोज में अभिनय किया है।

सुरभि ज्योति फैशन क्वीन

सुरभि ज्योति की एक्टिंग के साथ उनके फैशन सेंस के भी लाखों दीवाने हैं। फैंस उनके हर लुक को लाइक करने के साथ रीक्रिएट भी करते हैं।

सुरभि ज्योति सलवार-सूट

आज हम आपको डीवा के सलवार-सूट का कलेक्शन दिखाने जा रहा हैं। जिन्हें कॉलेज गोइंग गर्ल्स ट्राई करके खूबसूरत दिख सकती हैं।

फ्लोरल प्रिंट सूट

सुरभि ने हाल में इंस्टाग्राम पर ग्रीन कलर के फ्लोरल प्रिंट सूट में अपना लेटेस्ट लुक शेयर किया है। इसके साथ कंट्रास्ट पिंक दुपट्टा शानदार लग रहा है।

चिकनकारी वर्क पेंट सूट

कॉलेज गर्ल्स इस तरह के लाइट कलर चिकनकारी वर्क पेंट सूट को भी स्टाइल कर सकती हैं। ये आपके लुक को स्मार्ट बना देंगे।

कॉटन अनारकली सूट

इस गर्मी में आप ऐसे सिंपल सोबर कॉटन अनारकली सूट को भी कॉपी कर सकती हैं। ये काफी अट्रैक्टिव लुक देते हैं।

प्लाजो कुर्ती सेट

आजकल ऐसे विद आउट दुपट्टे वाले प्लाजो कुर्ती सेट सूट काफी चलन में हैं। ऐसे में आप सुरभि ज्योति के इस लुक से भी आइडिया ले सकती हैं।

ए लाइन सूट

अभिनेत्री का ऑरेंज प्रिंटेड ए लाइन कट स्लीव्स सूट बेहद खूबसूरत लग रहा है। इसे आप कॉलेज में भी पहन सकती हैं।

एंटरटेनमेंट से जुडे हर अपडेट के लिए बने रहें www.jagran.com के साथ