त्योहारों का सीजन शुरू हो चुका है। ऐसे में घर की सफाई से लेकर अपने आउटफिट को लेकर हर कोई परेशान है। ऐसे में आज हम आपकी ये दिक्कत दूर करने आए हैं।
अदा खान टीवी की फेमस अभिनेत्री हैं। जिन्होंने नागिन बनकर दर्शकों का दिल जीता है। एक्ट्रेस की एक्टिंग से ज्यादा उनके लुक्स को लेकर फैंस उनके दीवाने रहते हैं।
आज हम आपको अभिनेत्री के सूट, साड़ी लहंगे दिखाने जा रहे हैं। जिन्हें आप इस फेस्टिव सीजन में पहन कर अपना नूर बढ़ा सकती हैं।
इस फेस्टिव सीजन अदा की बेबी पिंक हेंड वर्क एम्ब्रॉयडरी सेक्विन साड़ी आपके लुक में चार चांद लगा देगी। शिमरी साड़ी के साथ डीवा ने फुल स्लीव्स नेटिड ब्लाउज कैरी किया है।
अदा का मरून प्लेन सिल्क लहंगा बलून स्लीव्स वी नेक चोली लुक दिवाली के लिए बेस्ट है। इसके साथ एक्ट्रेस ने स्टड इयररिंग हाफ हेयर स्टाइल से खुद को गॉर्जियस लुक दिया है।
एक्ट्रेस इस हेवी वर्क अनारकली सूट प्लेन दुपट्टे में बेहद अट्रैक्टिव लग रही हैं। यंग गर्ल्स त्योहारों पर इस लुक को कॉपी कर सकती हैं।
फेस्टिवल पर इस तरह के फ्लोरल प्रिंट लहंगे कट स्लीव्स चोली बिग झुमके बन हेयर स्टाइल से खुद को खूबसूरत बना सकती हैं।
इन दिनों शरारा सूट काफी ट्रेंड में हैं। ऐसे में आप डीवा के इस पर्पल सूट से आइडिया ले सकती हैं।