अदा खान टीवी जगत की मशहूर अभिनेत्री हैं। जो कि कई हिट टीवी शोज में अपनी एक्टिंग से फैंस का दिल जीत चुकी हैं।
अभिनेत्री टीवी के फेमस सीरियल नागिन में 'शेषा' के किरदार से काफी फेमस हो गई थीं।
आज हम आपको अदा के किलर साड़ी लुक्स दिखाने जा रहे हैं। एक्ट्रेस का कॉटन साड़ी कट स्लीव्स ब्लाउज में लेटेस्ट लुक काफी हॉट है।
इस रेड कलर की सेक्विन साड़ी नूडल स्ट्रैप ब्लाउज के साथ बन हेयर स्टाइल और नथ पहनें काफी खूबसूरत लग रही हैं।
इस साटन साड़ी हैंड वर्क एम्ब्रॉयडरी वाली साड़ी में अदा काफी ग्लैमरस नजर आ रही हैं। वेडिंग के लिए ये एकदम परफेक्ट लुक है।
इस मेजेंटा कलर की इंडो-वेस्टर्न साटन साड़ी में डीवा काफी स्टाइलिश दिख रही हैं। यंग गर्ल्स के लिए ये बेस्ट लुक है।
इस ब्लैक कलर की रफल साड़ी को अदा ने बेल्ट से काफी स्मार्ट लुक दिया हुआ है।
अदा खान इस प्लेन साड़ी हेवी वर्क वेलवेट ब्लाउज में एकदम क्लासी लुक दे रही हैं। फेस्टिव सीजन के लिए ये बेस्ट लुक है।