ऑफिस पार्टी में पहनें टीवी की नागिन Adaa की मॉडर्न ड्रेसेस


By Shradha Upadhyay29, Aug 2024 01:58 PMjagran.com

टीवी नागिन अदा खान

अदा खान टीवी की फेमस हसीना हैं। जिन्होंने नागिन शो में 'शेषा' के किरदार से अपनी अलग पहचान बनाई। डीवा कई अन्य शोज में भी नजर आ चुकी हैं।

अदा खान यूनिक ड्रेसिंग सेंस

अभिनेत्री की एक्टिंग के साथ उनका ड्रेसिंग सेंस भी यूनिक होता है। फैंस उनकी हर फोटो पर जमकर लाइक और कमेंट करते हैं।

अदा खान मॉडर्न ड्रेसेस

आज हम आपको टीवी की नागिन की मॉडर्न ड्रेसेस दिखाएंगे। जिन्हें यंग गर्ल्स कैरी करके खुद को स्टाइलिश बना सकती हैं।

सेक्विन शार्ट ड्रेस

अभिनेत्री मल्टीकलर सेक्विन शार्ट ड्रेस में काफी ग्लैमरस नजर आ रही हैं। डीवा ने इंस्टाग्राम पर अपना ये लेटेस्ट लुक शेयर किया है।

ग्रीन बॉसी लुक

अदा ग्रीन कलर के पेंट लांग ब्लेजर वाले बॉसी लुक में अपने स्टाइलिश अंदाज से फैंस को दीवाना बना रही हैं। इसके साथ सिल्वर क्रिस्टल लांग इयररिंग जंच रहे हैं।

स्कर्ट टॉप लुक

आप कुछ डिफरेंट ट्राई करने का सोच रहे हैं तो इस तरह की बॉडीकॉन स्कर्ट क्रॉप टॉप और शार्ट जैकिट को स्टाइल कर सकती हैं। इसमें आप शानदार नजर आएंगी।

हाई स्लिट गाउन

अभिनेत्री लेवेंडर कलर के हाई स्लिट फ्लेयर गाउन में कहर ढहा रही हैं। कॉकटेल पार्टी के लिए ये बेस्ट लुक है।

प्रिंटेड पेंट क्रॉप टॉप

आप अदा के जैसा प्रिंटेड पेंट विद क्रॉप टॉप लुक को भी ट्राई कर सकती हैं। ये आपको पार्टी में किलर लुक देंगे।

एंटरटेनमेंट से जुडे हर अपडेट के लिए बने रहें www.jagran.com के साथ