इस साल 2024 में 9 से 13 अक्टूबर तक दुर्गा पूजा का त्योहार मनाया जाएगा। ऐसे में आप इस खास मौके पर खुद को ट्रेडिशनल टच देना चाहती हैं तो टीवी की प्रतिज्ञा पूजा गौर की इन सिल्क साड़ियों से आइडिया ले सकती हैं।
दुर्गा पूजा के लिए डीवा के जैसी ऑरेंज विद रेड बॉर्डर कॉम्बिनेशन वाली साड़ी बेस्ट रहेगी। इसके साथ प्लेन कंटर्स कलर का स्लीवलेस ब्लाउज आपके लुक की शोभा बढ़ा देगा।
अभिनेत्री की लेवेंडर कलर की फुल जरी वर्क साडी बेहद खूबसूरत लग रही है। इसके संग वन फोर्थ स्लीव्स ब्लाउज गोल्डन ज्वैलरी से उन्होंने अपना लुक कंप्लीट किया है।
पूजा गौर की ग्रीन सिल्क साड़ी एकदम ट्रेडिशनल टच दे रही है। जिसपर व्हाइट कलर के छोटे छोटे फ्लावर बने हुए हैं। इसके संग उन्होंने माथा पट्टी और सेप्टम कैरी किया हुआ है।
दुर्गा पूजा में लाल रंग काफी अच्छा होता है। ऐसे में एक्ट्रेस की जैसी रेड सिल्वर डॉट फ्लोरल प्रिंट साड़ी बेस्ट ऑप्शन है। आप इसे जरूर ट्राई करें।
पूजा की इस येलो साड़ी में पूरा जरी वर्क किया हुआ है। जिसमें वो बला की खूबसूरत लग रही हैं। त्योहारों के लिए ऐसी साड़ियां परफेक्ट रहती हैं।
डीवा की ब्लू चुंदरी प्रिंट साड़ी येलो प्लेन ब्लाउज के साथ गॉर्जियस लग रही है। आप भी पूजा के इस लुक को दुर्गा पूजा में स्टाइल कर सकती हैं।
दुर्गा पूजा में इस तरह की गोल्डन ग्रे शाइनी सिंपल सोबर साड़ी को भी आप पहन सकती हैं। ऐसी साड़ियां भी आपको प्रॉपर ट्रेडिशनल लुक देती हैं।