ईद पर ट्राई करें 'टीवी की कशिश' के गॉर्जियस साड़ी-ब्लाउज


By Shradha Upadhyay26, Mar 2024 11:00 PMjagran.com

टीवी की कशिश आमना शरीफ

आमना शरीफ टीवी की फेमस अभिनेत्री हैं। जिन्होंने टीवी की कशिश के किरदार से घर-घर में अपनी पहचान बनाई।

आमना फैशन सेंस का जलवा

अभिनेत्री के फैशन सेंस का जलवा सोशल मीडिया पर छाया रहता है। जिसे फैंस जमकर रीक्रिएट भी करते हैं।

आमना गॉर्जियस साड़ी-ब्लाउज

आज हम आपको आमना शरीफ के गॉर्जियस साड़ी-ब्लाउज दिखाने जा रहे हैं। जिन्हें आप ईद पर ट्राई करके अपना नूर बढ़ा सकती हैं।

आमना ब्लैक साड़ी

इस ब्लैक कलर की स्लिम गोल्डन बॉर्डर साड़ी वी नेक ब्लाउज में एक्ट्रेस हुस्न की मल्लिका लग रही हैं। इसके साथ मैचिंग नेकपीस सूट कर रहा है।

आमना रफल साड़ी

आप चाहे तो ईद पर आमना की व्हाइट रफल साड़ी डीपनैक ब्लाउज को पेयर कर सकती हैं। ये आपकी खूबसूरती में चार चांद लगा देगी।

आमना साटन साड़ी

अभिनेत्री का प्लेन साटन येलो साड़ी पर्ल ब्लाउज लुक बेहद बोल्ड लग रहा है। ये आपको ईद पर चांद सी चमक देगा।

आमना टिशू साड़ी

आमना का फ्लोरल प्रिंट टिशू साड़ी लुक बेहद खूबसूरत लग रहा है। इसके साथ बिग झुमका लुक काफी जंच रहा है।

आमना नेटिड साड़ी

एक्ट्रेस एक व्हाइट नेटिड साड़ी ऑफ शोल्डर ब्लाउज लुक ईद पर आपकी खूबसूरती को दोगुना कर देगा।

एंटरटेनमेंट से जुडे हर अपडेट के लिए बने रहें www.jagran.com के साथ