'टीवी की कशिश' के Beach बेबी लुक्स हैं Cool


By Shradha Upadhyay30, May 2024 05:32 PMjagran.com

टीवी एक्ट्रेस आमना शरीफ

आमना शरीफ टीवी की फेमस अभिनेत्री हैं। जो कि कशिश के किरदार से घर घर में छा गई थीं। एक्ट्रेस इन दिनों पर्दे से दूर सोशल मीडिया क्वीन बन गई हैं।

आमना बीच बेबी लुक्स

अपने ग्लैमरस लुक को लेकर छाई रहने वाली आमना के आज हम आपको बीच बेबी लुक्स दिखाने जा रहे हैं। जिन्हें आप समर वेकेशन पर ट्राई कर सकती हैं।

शार्ट प्रिंटेड ड्रेस

अभिनेत्री की ब्लू शिफॉन प्रिंटेड शार्ट ड्रेस बीच वेकेशन पर परफेक्ट लुक देगी। इसके साथ ओपन हेयर और सन ग्लासेज आपको कूल बना देंगे।

टू पीस पिंक बिकिनी

आप एक्ट्रेस की पिंक टू पीस बिकिनी लांग श्रग को बीच पर कैरी करके खुद को बोल्ड बना सकती हैं। स्लिम फिगर गर्ल्स इसे जरूर ट्राई करें।

हॉट पेंट-क्रॉप टॉप

बीच वेकेशन पर यदि कूल और स्टाइलिश दिखना है, तो आमना की साटन प्रिंटेड हॉट पेंट के साथ हाल्टर नेक क्रॉप टॉप सेट बेस्ट रहेगा।

स्कर्ट-ब्रालेट टॉप

आमना लेवेंडर कलर के ब्रालेट टॉप जालीदार मिनी स्कर्ट में बेहद हॉट लग रही हैं। एक्ट्रेस भी इस फोटो में समुंदर किनारे नजर आ रही हैं।

स्लिट फ्लोरल गाउन

बीच पर इस तरह के हाई स्लिट फ्लोरल प्रिंट गाउन भी किलर लुक देते हैं। ऐसे में आप आमना के इस लुक से भी आइडिया ले सकती हैं।

ट्राउजर-पेंट

समर वेकेशन पर यदि आपको कंफर्ट के साथ हॉट दिखना है। तो एक्ट्रेस के इस प्रिंटेड ट्राउजर क्रॉप टॉप सन ग्लासेज और हेड बैंड लुक को कॉपी कर सकती हैं।

एंटरटेनमेंट से जुडे हर अपडेट के लिए बने रहें www.jagran.com के साथ