टीवी की फेमस एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे ने टीवी शो पवित्र रिश्ता में 'अर्चना' के किरदार से घर-घर में अपनी अलग पहचान बनाई। आज डीवा इंडस्ट्री का जाना-माना नाम हैं।
हाल में अंकिता पति विक्की कौशल संग बिग बॉस 17 में दाखिल हुई। जहां उनके और विक्की के गेम को फैंस के खूब पसंद किया।
इसके साथ ही एक्ट्रेस के फैशन सेंस के भी फैंस बेहद दीवाने हैं। उनका हर लुक काफी अट्रैक्टिव होता है। जिसे काफी रीक्रिएट भी किया जाता है।
आज हम आपको अंकिता लोखंडे की समर परफेक्ट खूबसूरत साड़ियां दिखाने जा रहे हैं। जो कि आप गर्मियों में पहन सकती हैं।
गर्मियों के मौसम में शिफॉन साड़ियां काफी कम्फर्टेबल रहती हैं। ऐसे में आप अंकिता की तरह किसी भी प्रिंटेड सिंपल साड़ी के साथ उनकी तरह कॉलर नेक फुल स्लीव्स ब्लाउज से खुद को स्मार्ट बना सकती हैं।
यदि आप किसी के गृह प्रवेश या अन्य पूजा पाठ शिवरात्रि में एक्ट्रेस की चुंदरी प्रिंट साड़ी पफ स्लीव्स ब्लाउज से आइडिया ले सकती हैं।
समर सीजन में लाइट कलर काफी कूल लुक देते हैं। ऐसे में डीवा की लाइट ग्रीन जरी बॉर्डर कॉटन सिल्क साड़ी बेस्ट ऑप्शन है।
अंकिता का व्हाइट नेटिड साड़ी नूडल स्ट्रैप ब्लाउज गर्मियों के लिए शानदार रहेगा। आप इसे भी कॉपी कर सकती हैं।