साड़ी संग खूब जचेंगे 'अनुपमा' के ट्रेंडी ब्लाउज डिजाइन


By Shradha Upadhyay30, Dec 2023 01:05 PMjagran.com

टीवी की अनुपमा

टीवी की फेमस एक्ट्रेस रुपाली गांगुली जिन्होंने अनुपमा के किरदार से घर-घर में अपनी अलग पहचान बनाई। आज एक्ट्रेस को हर कोई जानता है।

एथनिक लुक्स का जलवा

अपनी एक्टिंग का जादू चलाने के साथ रुपाली अपने एथनिक लुक्स का जलवा सोशल मीडिया पर बिखेरती नजर आती हैं। उनके साड़ी लुक्स गजब होते हैं। जिसको काफी रीक्रिएट भी किया जाता है।

रुपाली ब्लाउज डिजाइन

आज हम आपको अनुपमा के ट्रेंडी ब्लाउज डिजाइन दिखाने जा रहे हैं। जिन्हें आप भी साड़ी संग पेयर करके खुद को खूबसूरत बना सकती हैं।

ओवेल शेप बैक

रुपाली गांगुली ने इंस्टाग्राम पर रेड कलर की एम्ब्रॉयडरी साड़ी के साथ ओवेल शेप बैक ब्लाउज डिजाइन में अपना गॉर्जियस लुक शेयर किया है।

फुल स्लीव्स ब्लाउज

आप किसी भी हेवी वर्क या सेक्विन साड़ी के साथ डीवा की तरह फुल स्लीव्स सेक्विन ब्लाउज ट्राई कर सकती हैं। इससे हैवी बाजु भी स्लिम दिखती है।

डीपनैक विद फ्रिल डिजाइन

रुपाली का व्हाइट साड़ी संग डीपनैक ब्लाउज विद फ्रिल बाजू लुक बेहद क्लासी लुक दे रहा है। ये आपके लुक में चार चांद लगा देगा।

राउंड नेक विद पफ स्लीव्स

आप किसी भी साड़ी के साथ इस तरह से फ्रंट में राउंड नेक विद पफ स्लीव्स बाजू से खुद को स्टाइलिश बना सकती हैं।

वी नेक विद ब्रॉड कट बाजू

अनुपमा ने ब्लैक प्रिंटेड साड़ी के साथ वी नेक डिजाइन के साथ ब्रॉड कट स्लीव्स बाजू पेयर की है।

एंटरटेनमेंट से जुडे हर अपडेट के लिए बने रहें www.jagran.com के साथ