गर्मियों में 'टीवी की अनुपमा' की इन साड़ियों से लें टिप्स


By Shradha Upadhyay06, Apr 2024 02:28 PMjagran.com

'टीवी की अनुपमा' रुपाली गांगुली

रुपाली गांगुली टीवी की फेमस अभिनेत्री हैं। जो कि हिट टीवी शो अनुपमा में अपने लीड रोल से अनुपमा से काफी फेमस हुई हैं। एक्ट्रेस टीवी के साथ फिल्मों में भी हाथ आजमा चुकी हैं।

इंडियन ऑउटफिट की दीवानी

रुपाली ऑनस्क्रीन से लेकर सोशल मीडिया पर ज्यादातर अपने इंडियन लुक में भी नजर आती हैं। उनका हर एथनिक लुक यूनिक होता है।

रुपाली साड़ी लुक्स

आज हम आपको अभिनेत्री की समर परफेक्ट साड़ियां दिखाने जा रहे हैं। जिन्हें आप गर्मियों के सीजन में कैरी करके खुद को स्मार्ट बना सकती हैं।

कॉटन सिल्क साड़ी

हाल में अनुपमा ने ब्राउन कलर की व्हाइट प्रिंट कॉटन सिल्क सिंपल सोबर साड़ी में अपना क्लासी लुक शेयर किया है।

नेटिड साड़ी लुक

रुपाली गांगुली का व्हाइट ब्लैक प्रिंट नेटिड साड़ी फुल स्लीव्स नेटिड ब्लाउज लुक समर के लिए बेस्ट रहेगा।

एम्ब्रॉयडरी साड़ी लुक

आप यदि गर्मियों के मौसम में किसी छोटे फंक्शन में जा रही हैं। तो एक्ट्रेस के इस लाइट पीच कलर साटन एम्ब्रॉयडरी साड़ी से खुद को खूबसूरत लुक दे सकती हैं।

कॉटन साड़ी लुक

समर सीजन में इस तरह की लाइट कलर जरी पैच कॉटन साड़ियां बेस्ट रहती हैं। ये आपको एकदम कूल को स्मार्ट बना देती हैं।

प्रिंटेड साड़ी लुक

गर्मियों के मौसम के लिए अभिनेत्री का प्रिंटेड साड़ी कट स्लीव्स डिजाइनर ब्लाउज भी अच्छा ऑप्शन है।

एंटरटेनमेंट से जुडे हर अपडेट के लिए बने रहें www.jagran.com के साथ