ऑनस्क्रीन 'नागिन' बन इन हसीनाओं ने जीता दिल


By Shradha Upadhyay11, Jul 2023 06:01 PMjagran.com

नागिन शो

टीवी के पॉपुलर शो नागिन तो आप में से शायद हर किसी ने देखा। अबतक इस शो के कई सीजन आ चुके हैं। जिसमे से सभी को दर्शकों ने खूब पसंद किया।

टीवी की नागिन

वही आज हम आपको ऑनस्क्रीन नागिन बनी हसीनाओं के बारे में बताने जा रहे हैं। जिनके लुक और एक्टिंग ने दर्शको का दिल जीता लिया।

मौनी रॉय

मौनी रॉय नागिन के पहले सीजन में 'शिवन्या' की भूमिका से दर्शको का दिल जीत लिया था।

अदा खान

अदा ने नागिन सीजन एक और दो में 'शेषा' के खतरनाक रोल में बवाल मचा दिया था।

करिश्मा तन्ना

करिश्मा तन्ना सीजन 3 'रूही' के किरदार में नजर आई थीं। एक्ट्रेस की एक्टिंग और लुक ने फैंस को दीवाना बना लिया था।

सुरभि ज्योति

सुरभि ज्योति भी नागिन सीजन 3 में 'बेला' बनकर फैंस का दिल जीत चुकी हैं।

अनीता हसनंदानी

फेमस टीवी और फिल्मों में नजर आ चुकी अनीता हसनंदानी ने नागिन 3 में 'विशाखा' का किरदार निभा तहलका मचा दिया था।

तेजस्वी प्रकाश

बिग बॉस की विनर बनने के बाद तेजस्वी नागिन 6 में नजर आ चुकी हैं। एक्ट्रेस का रोल जमकर पसंद किया गया था।

एंटरटेनमेंट से जुडे हर अपडेट के लिए बने रहें www.jagran.com के साथ