टीना दत्ता टीवी की फेमस अभिनेत्री हैं। जो कि अपनी एक्टिंग से ज्यादा सोशल मीडिया पर फैशन सेंस को लेकर बवाल मचाए रहती हैं।
अभिनेत्री टीवी के साथ कई रियलिटी शोज में भी नजर आ चुकी हैं। इसके साथ ही टीना फैंस की फैशनिस्टा क्वीन भी हैं। जिनका हर लुक काफी यूनिक होता है।
आज हम आपको टीना दत्ता की समर परफेक्ट हल्की साड़ियां दिखाने जा रहे हैं। जिन्हें आप कैरी करके खुद को मॉडर्न बना सकती हैं।
हाल में अभिनेत्री ने पिंक कलर की स्लिम गोल्डन बॉर्डर सिल्क साड़ी में अपना गॉर्जियस लुक शेयर किया है। जो कि गर्मियों के लिए बेस्ट है।
गर्मियों के लिए टीना की फ्लोरल प्रिंट रफल साड़ी नूडल स्ट्रैप ब्लाउज भी अच्छा ऑप्शन है। ये आपको एकदम कूल लुक देगा।
यदि आप समर सीजन में किसी फंक्शन में जा रही हैं। तो खुद को अभिनेत्री की जैसी प्लेन जरी बॉर्डर सिल्क साड़ी पफ स्लीव्स कंट्रास्ट कलर ब्लाउज से स्मार्ट बना सकती हैं।
गर्मी के मौसम में आप भी टीना दत्ता की तरह अपनी किसी जॉर्जेट साड़ी को इस तरह से टक करके खुद स्टाइलिश बना सकती हैं।
गर्मियों की वेडिंग के लिए इस तरह की प्रिंटेड साटन साड़ी हैवी वर्क ब्लाउज भी अच्छा ऑप्शन है।