ऑफिस से वेकेशन Tina Datta के वार्डरोब से लें समर फैशन टिप्स


By Shradha Upadhyay15, Jun 2024 02:49 PMjagran.com

टीवी एक्ट्रेस टीना दत्ता

टीना दत्ता टीवी की फेमस अभिनेत्री होने के साथ फैशन क्वीन भी हैं। जो कि अपने ड्रेसिंग सेंस को लेकर भी चर्चाओं में छाई रहती हैं।

टीना दत्ता अट्रैक्टिव ऑउटफिट

अभिनेत्री का हर ऑउटफिट अट्रैक्टिव होता है। जिसको यंग गर्ल्स काफी फॉलो करती हैं। फैंस भी टीना की हर पोस्ट पर जमकर अपना प्यार लुटाते हैं।

टीना समर फैशन टिप्स

तो आज आप टीना दत्ता के वार्डरोब से समर फैशन टिप्स ले सकते हैं। जो कि गर्मियों में ऑफिस से लेकर वेकेशन कहीं भी स्टाइल कर सकती हैं।

प्रिंटेड फ्लोरल श्रग ड्रेस

आप ऑफिस में समर के लिए अभिनेत्री की जैसी प्रिंटेड श्रग ड्रेस को खरीद सकती हैं। इस तरह की ड्रेस कंफर्ट के साथ स्टाइलिश लुक देती हैं।

प्लेन जंपसूट लुक

आप यदि कहीं समर वेकेशन पर जा रही हैं, तो डीवा के इस प्लेन जंपसूट से टिप्स ले सकती हैं। ये आपके लुक को बोल्ड बना देगा।

जोगेर्स विद टॉप

यदि आप एयरपोर्ट या ट्रेन से ट्रेवल करके कहीं जा रही हैं, तो टीना के इस जोगेर्स टॉप लुक को ट्राई कर सकती हैं। ये आपको एकदम कूल लुक देगा।

कॉटन लांग कुर्ती

ऑफिस में गर्मियों के लिए एक्ट्रेस की व्हाइट कॉटन लांग कुर्ती बेस्ट ऑप्शन है। इसमें आप एकदम ब्यूटीफुल नजर आएगी।

मोनोकिनी लुक

बीच वेकेशन के लिए टीना दत्ता की तरह आप भी मोनोकिनी कैरी करके खुद को हॉट लुक दे सकती हैं। ये आपके बीच के लिए परफेक्ट लुक होगा।

एंटरटेनमेंट से जुडे हर अपडेट के लिए बने रहें www.jagran.com के साथ