वेकेशन पर दिखना है Hot, ट्राई करें Tina Datta कूल ड्रेसेज


By Shradha Upadhyay30, Jul 2024 02:48 PMjagran.com

टीवी एक्ट्रेस टीना दत्ता वेकेशन

टीवी की फेमस एक्ट्रेस टीना दत्ता इन दिनों अपने पेरेंट्स के संग मालदीव में वेकेशन एन्जॉय कर रही हैं। जहां से वो लगातार अपने हॉट एंड कूल लुक्स शेयर कर रही हैं।

किलर प्लाजो सेट

अभिनेत्री स्काई ब्लू कलर के फ्लेयर प्लाजो वन शोल्डर टॉप सेट में किलर लग रही हैं। उनके प्लाजो और व्हाइट फ्लावर बने हुए हैं। इसके साथ टीना ने बिग हैट लगाई हुई है।

स्टाइलिश स्कर्ट-टॉप लुक

अभिनेत्री लाइट ग्रीन कलर की साटन लूज शर्ट शार्ट नेटिड स्कर्ट में अपने स्टाइलिश अंदाज से फैंस का दिल चुरा रही हैं।

बोल्ड मोनोकिनी लुक

टीना दत्ता प्रिंटेड मोनोकिनी में समुंदर के बीचों बीच काफी बोल्ड पोज देती नजर आ रही हैं। आप भी उनका इस लुक को अपना वेकेशन लुक बना सकती हैं।

प्रिंटेड मैक्सी ड्रेस

बीच वेकेशन पर ऐसी प्रिंटेड मैक्सी ड्रेसेज काफी कूल लुक देती हैं। एक्ट्रेस की मल्टीकलर प्रिंटेड ड्रेस शानदार लग रही है।

ऑफ शोल्डर शार्ट ड्रेस

टीना ब्लैक कलर की प्रिंटेड ऑफ शोल्डर शार्ट ड्रेस में अपनी हॉटनेस से इंटरनेट का पारा बढ़ाती नजर आ रही हैं। उनका ये लुक बेहद कातिलाना है।

साटन श्रग ड्रेस

वेकेशन पर आज डीवा के जैसी साटन श्रग ड्रेस को भी ट्राई कर सकती हैं। ये आपके लुक को काफी स्मार्ट बनाती हैं।

किलर ब्लैक लुक

ब्लैक कलर की मोनोकिनी में टीना का किलर लुक फैंस को इंप्रेस कर रहा है। आप इसे वेकेशन पर कैरी करके अपने लुक में आग लगा सकती हैं।

एंटरटेनमेंट से जुडे हर अपडेट के लिए बने रहें www.jagran.com के साथ