सृष्टि या करिश्मा किसका समर वेकेशन लुक है बेस्ट?


By Shradha Upadhyay12, May 2023 04:32 PMjagran.com

टीवी एक्ट्रेसेज

टीवी एक्ट्रेसेज का फैशन सेंस शानदार होता है। जिसके लाखों दीवाने होते हैं।

समर वेकेशन लुक

आज हम टीवी इंडस्ट्री की दो टॉप हसीनाओं के टॉप लुक दिखाने जा रहे हैं।

काफ्तान ड्रेस

हाल में करिश्मा तन्ना ने मालदीव से अपना ये कूल लुक शेयर किया है। एक्ट्रेस मालदीव में वेकेशन मनाने पहुंची हैं।

कूल लुक

वही सृष्टि रोड़े ने भी शॉर्ट्स, क्रॉप टॉप और श्रग में समुंदर किनारे अपना कूल लुक शेयर किया है। डीवा भी कही छुट्टियां एन्जॉय कर रही हैं।

बीच वेकेशन

बीच वेकेशन के लिए एक्ट्रेस का ये मोनोकिनी लुक भी बेस्ट रहेगा।

स्टाइलिश लुक

यदि आप कही समंदर किनारे वेकेशन मनाने जा रही हैं तो सृष्टि के इस हाई स्लिट स्कर्ट और क्रॉप टॉप को कैरी करके स्टाइलिश दिख सकती हैं।

बर्फीली वादियों

बर्फीली वादियों में आप एक्ट्रेस के जैसा हाई नेक स्वेटर, डेनिम, बूट और कैप लुक कैरी कर सकती हैं।

फंकी लुक

समर वेकेशन में डीवा का ये दो पोनी हेयर स्टाइल संग मल्टी कलर जोगेर्स क्रॉप टॉप वाला फंकी लुक ट्राई कर सकती हैं।

एंटरटेनमेंट से जुडे हर अपडेट के लिए बने रहें www.jagran.com के साथ