टीवी जगत की शानदार अभिनेत्री कृतिका कामरा कई बॉलीवुड फिल्मों और वेब सीरीज में भी नजर आ चुकी हैं। अभिनेत्री की एक्टिंग पर लाखों फैंस फिदा हैं।
फैंस कृतिका की एक्टिंग के साथ उनके ग्लैमरस लुक्स के भी दीवाने हैं। उनका हर लुक काफी यूनिक और स्टाइलिश होता है। जिसपर फैंस जमकर लाइक्स और कमेंट करते हैं।
तो आज हम आपको एक्ट्रेस के समर स्पेशल साड़ी-ब्लाउज दिखाने जा रहे हैं, जिन्हें आप इस गर्मी के मौसम में किसी भी जगह कैरी करके स्मार्ट दिख सकती हैं।
कृतिका ने लेवेंडर कलर की कॉटन साड़ी कट स्लीव्स प्लेन ब्लाउज अपना लेटेस्ट गॉर्जियस लुक शेयर किया है। जो कि गर्मियों के लिए बेस्ट चॉइस है।
गर्मियों में इस तरह की लाइट शिफॉन साड़ियां काफी हॉट लुक देती हैं। तो आप भी डीवा के जैसी ब्लैक गोल्डन साड़ी के साथ प्लेन कट स्लीव्स ब्लाउज लुक कॉपी कर सकती हैं।
यदि इस गर्मी के मौसम में किसी फंक्शन में जाना है, तो आप एक्ट्रेस की तरह साटन रफल साड़ी नूडल स्ट्रैप हैवी वर्क ब्लाउज से खुद को खूबसूरत बना सकती हैं।
आप चाहे तो इस तरह की नेटिड एम्ब्रॉयडरी वाली साड़ी हैवी वर्क ब्लाउज से खुद को हुस्न की मल्लिका बना सकती हैं। ये लाइट वेट होने के साथ कंफर्ट भी देती हैं।
इस तरह की सेक्विन क्रैप साड़ियां भी गर्मियों के लिए बेस्ट ऑप्शन है। इसे आप ऑफिस से लेकर किसी छोटे फंक्शन हर जगह कैरी कर सकती हैं।