Kritika Kamra के 8 शानदार 'समर स्पेशल' साड़ी-ब्लाउज


By Shradha Upadhyay20, Jun 2024 03:10 PMjagran.com

शानदार अभिनेत्री कृतिका कामरा

टीवी जगत की शानदार अभिनेत्री कृतिका कामरा कई बॉलीवुड फिल्मों और वेब सीरीज में भी नजर आ चुकी हैं। अभिनेत्री की एक्टिंग पर लाखों फैंस फिदा हैं।

ग्लैमरस लुक्स के दीवाने

फैंस कृतिका की एक्टिंग के साथ उनके ग्लैमरस लुक्स के भी दीवाने हैं। उनका हर लुक काफी यूनिक और स्टाइलिश होता है। जिसपर फैंस जमकर लाइक्स और कमेंट करते हैं।

कृतिका समर स्पेशल साड़ी-ब्लाउज

तो आज हम आपको एक्ट्रेस के समर स्पेशल साड़ी-ब्लाउज दिखाने जा रहे हैं, जिन्हें आप इस गर्मी के मौसम में किसी भी जगह कैरी करके स्मार्ट दिख सकती हैं।

लेवेंडर कॉटन साड़ी

कृतिका ने लेवेंडर कलर की कॉटन साड़ी कट स्लीव्स प्लेन ब्लाउज अपना लेटेस्ट गॉर्जियस लुक शेयर किया है। जो कि गर्मियों के लिए बेस्ट चॉइस है।

ब्लैक शिफॉन साड़ी

गर्मियों में इस तरह की लाइट शिफॉन साड़ियां काफी हॉट लुक देती हैं। तो आप भी डीवा के जैसी ब्लैक गोल्डन साड़ी के साथ प्लेन कट स्लीव्स ब्लाउज लुक कॉपी कर सकती हैं।

साटन रफल साड़ी

यदि इस गर्मी के मौसम में किसी फंक्शन में जाना है, तो आप एक्ट्रेस की तरह साटन रफल साड़ी नूडल स्ट्रैप हैवी वर्क ब्लाउज से खुद को खूबसूरत बना सकती हैं।

मिंट ग्रीन नेटिड साड़ी

आप चाहे तो इस तरह की नेटिड एम्ब्रॉयडरी वाली साड़ी हैवी वर्क ब्लाउज से खुद को हुस्न की मल्लिका बना सकती हैं। ये लाइट वेट होने के साथ कंफर्ट भी देती हैं।

सेक्विन क्रैप साड़ी

इस तरह की सेक्विन क्रैप साड़ियां भी गर्मियों के लिए बेस्ट ऑप्शन है। इसे आप ऑफिस से लेकर किसी छोटे फंक्शन हर जगह कैरी कर सकती हैं।

एंटरटेनमेंट से जुडे हर अपडेट के लिए बने रहें www.jagran.com के साथ