टीवी एक्ट्रेस क्रिस्न्न बरेट्टो की सगाई की रोमांटिक फोटोज


By Shradha Upadhyay27, Apr 2023 02:28 PMjagran.com

टीवी एक्ट्रेस

टीवी शो 'कैसी ये यारियां' फेम एक्ट्रेस क्रिस्न्न बरेट्टो ने हाल में सगाई कर ली है।

लांग टाइम बॉयफ्रेंड

एक्ट्रेस ने अपने लांग टाइम बॉयफ्रेंड रहे नाथन करमचंदानी संग 22 अप्रैल को एंगेजमेंट कर ली है।

कौन हैं नाथन करमचंदानी ?

क्रिस्न्न बरेट्टो ने जिस शख्स संग सगाई की है वो पेशे से इलेक्ट्रिकल इंजीनियर हैं।

एक साल डेट

क्रिस्न्न और नाथन करीब एक साल पहले एक दूसरे से मिले थे। करीब एक साल तक दोनों ने डेट करने के बाद एक दूजे के होने का फैसला किया।

रोमांटिक फोटोज

सगाई के बाद इस कपल ने किस और हग करते हुए कई रोमांटिक फोटोज इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं।

गॉर्जियस

टील ब्लू साटन गाउन में क्रिस्न्न और ब्लू कलर के कोट पेंट में नाथन बेहद खूबसूरत लग रहे हैं।

कैप्शन

एक्ट्रेस ने ये तस्वीरें शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा - 22.4.2023 अब मैं अपनी बाकि जिंदगी तुम्हारे साथ बिताने के लिए इंतजार नहीं कर सकती हूँ। आई लव यू !

पॉपुलैरिटी

क्रिस्न्न बरेट्टो 'कैसी ये यारियां' से काफी पॉपुलैरिटी मिली थी। इसके अलावा डीवा कई फिक्शनल और नॉन फिक्शनल शोज में भी काम कर चुकी हैं।

एंटरटेनमेंट से जुडे हर अपडेट के लिए बने रहें www.jagran.com के साथ