गर्मियों में ऑफिस के लिए बेस्ट हैं Disha Parmar के ट्रेंडी सलवार-सूट


By Shradha Upadhyay03, Jun 2024 02:07 PMjagran.com

टीवी एक्ट्रेस दिशा परमार

दिशा परमार टीवी की फेमस अभिनेत्री हैं। जो कि 'बड़े अच्छे लगते हैं' शो में प्रिया कपूर के किरदार से अपनी खास पहचान बना चुकी हैं।

ग्लैमरस क्वीन दिशा

शादी के बाद बेटी की मां बन चुकी दिशा आज भी अपने ग्लैमरस लुक्स का जलवा दिखाने से पीछे नहीं रहती हैं। प्रेग्नेंसी के बाद डीवा काफी जल्दी फिट हो गई हैं।

दिशा समर स्पेशल सूट

आज हम आपको दिशा परमार के समर स्पेशल सलवार-सूट दिखाने जा रहे हैं। जिन्हें आप ऑफिस में कैरी करके खुद को खूबसूरत बना सकती हैं।

येलो कॉटन सूट

हाल में एक्ट्रेस ने मस्टर्ड येलो कलर के व्हाइट कढ़ाईदार कॉटन सूट में अपना लेटेस्ट ब्यूटीफुल लुक शेयर किया है। जो कि ऑफिस के लिए बेस्ट है।

हकोबा पेंट सेट

गर्मियों के लिए हकोबा फैब्रिक काफी कम्फर्टेबल रहता है। दिशा लाइट ग्रीन कलर के हकोबा पेंट सेट में स्टाइलिश लग रही हैं।

प्लेन सूट लुक

आजकल इस तरह के प्लेन सूट के साथ फ्लोरल दुपट्टा लुक काफी फैशन में हैं। आप चाहे तो इससे भी आइडिया ले सकती हैं।

चिकनकारी कुर्ती सेट

अभिनेत्री का मल्टीकलर चिकनकारी वर्क कुर्ती सेट भी स्टनिंग लुक दे रहा है। ऑफिस में आपके इस सूट की हर कोई तारीफ करेगा।

कॉटन अनारकली सूट

गर्मियों में ऑफिस में पहनने के लिए कॉटन अनारकली सूट भी अच्छा ऑप्शन है। दिशा ग्रीन कलर के सिंपल सोबर सूट में फैबुलस लग रही हैं।

एंटरटेनमेंट से जुडे हर अपडेट के लिए बने रहें www.jagran.com के साथ