दिशा परमार टीवी की फेमस एक्ट्रेस हैं। जो कि टीवी के हिट शो 'बड़े अच्छे लगते हैं' में प्रिया राम कपूर के किरदार से काफी पॉपुलर हुई। इसके अलावा भी दिशा ने कई टीवी शो में काम किया है।
हाल में एक्ट्रेस राहुल वैद्य संग शादी के बाद अपने पहले बच्चे की मां बनी हैं। दिशा ने एक नन्ही परी को जन्म दिया था।
मां बनने के बाद भी अभिनेत्री के स्टाइलिश लुक्स का जलवा बरकरार है। एक्टेस आज भी अपने ग्लैमरस अंदाज से फैंस को दीवाना बनाए रहती हैं।
आज हम आपको दिशा परमार का शार्ट ड्रेसेज कलेक्शन दिखाने जा रहे हैं। जिन्हें आप इस गर्मी के मौसम में ट्राई करके खुद को हॉट बना सकती हैं।
गर्मियों के मौसम में लाइट कलर के साथ फ्लोरल प्रिंट काफी कूल लुक देते हैं। ऐसे में आप डीवा की इस शार्ट ड्रेस को ट्राई कर सकती हैं।
आप समर वेकेशन में एक्ट्रेस की इस हकोबा ड्रेस को ट्राई करके खुद को स्टाइलिश बना सकती हैं। गर्मियों के लिए ये फेब्रिक बेस्ट रहता है।
गर्मियों के मौसम में यदि आपको भी शार्ट ड्रेसेज पहनने का शौक है। तो आप दिशा की बॉडीकॉन शार्ट ड्रेस से खुद को बोल्ड लुक दे सकती हैं।
दिशा की शिफॉन ड्रेस यंग गर्ल्स के लुक को एकदम स्मार्ट बना देंगी। इस तरह की ड्रेसेज ऑफिस में और घूमने जाने दोनों के लिए बेस्ट रहती हैं।