दलजीत कौर टीवी की फेमस अभिनेत्री हैं। जो कि कई हिट टीवी शोज का हिस्सा रह चुकी हैं। इसके साथ ही एक्ट्रेस बिग बॉस और खतरों के खिलाडी जैसे रियलिटी शोज में भी नजर आ चुकी हैं।
अभिनेत्री अपने फैशन सेंस और फिटनेस को लेकर चर्चाओं में छाई रहती हैं। उनका हर लुक आते ही वायरल होने लगता है।
दलजीत कौर वैसे तो इंडियन और वेस्टर्न दोनों में कयामत ढाती हैं। लेकिन इंडियन ऑउटफिट में डीवा एकदम अप्सरा लगती हैं।
आज हम आपको एक्ट्रेस के हॉट साड़ी-ब्लाउज दिखाने जा रहे हैं। जिन्हें यंग गर्ल्स स्टाइल करके खुद को गॉर्जियस बना सकती हैं।
दलजीत कौर ने हाल में इंस्टाग्राम पर ब्लू कलर की सेक्विन साड़ी नूडल स्ट्रैप ब्लाउज में अपना हॉट लुक शेयर किया है।
समर में यंग गर्ल्स किसी भी वेडिंग फंक्शन में डीवा की लाइट ग्रीन रफल नेटिड साड़ी को स्टाइल करके खुद को प्रिटी बना सकती हैं।
ब्लैक वेलवेट और पीच कलर की इंडो-वेस्टर्न साड़ी में एक्ट्रेस काफी स्टाइलिश लग रही हैं। यंग गर्ल्स के लिए ये साड़ियां बेस्ट है।
इस सिंपल सोबर कॉटन साड़ी क्रॉप कॉलर टॉप में अभिनेत्री एकदम एलिगेंट लुक दे रही हैं। इसे आप समर सीजन में ट्राई कर सकती हैं।