'यंग गर्ल्स दलजीत कौर के 6 साड़ी-ब्लाउज में दिखेंगी Hot


By Shradha Upadhyay20, Apr 2024 01:25 PMjagran.com

फेमस टीवी एक्ट्रेस दलजीत कौर

दलजीत कौर टीवी की फेमस अभिनेत्री हैं। जो कि कई हिट टीवी शोज का हिस्सा रह चुकी हैं। इसके साथ ही एक्ट्रेस बिग बॉस और खतरों के खिलाडी जैसे रियलिटी शोज में भी नजर आ चुकी हैं।

दलजीत फैशन सेंस फिटनेस के दीवाने

अभिनेत्री अपने फैशन सेंस और फिटनेस को लेकर चर्चाओं में छाई रहती हैं। उनका हर लुक आते ही वायरल होने लगता है।

दलजीत इंडियन लुक्स में अप्सरा

दलजीत कौर वैसे तो इंडियन और वेस्टर्न दोनों में कयामत ढाती हैं। लेकिन इंडियन ऑउटफिट में डीवा एकदम अप्सरा लगती हैं।

दलजीत हॉट साड़ी-ब्लाउज

आज हम आपको एक्ट्रेस के हॉट साड़ी-ब्लाउज दिखाने जा रहे हैं। जिन्हें यंग गर्ल्स स्टाइल करके खुद को गॉर्जियस बना सकती हैं।

दलजीत सेक्विन साड़ी

दलजीत कौर ने हाल में इंस्टाग्राम पर ब्लू कलर की सेक्विन साड़ी नूडल स्ट्रैप ब्लाउज में अपना हॉट लुक शेयर किया है।

दलजीत रफल नेटिड साड़ी

समर में यंग गर्ल्स किसी भी वेडिंग फंक्शन में डीवा की लाइट ग्रीन रफल नेटिड साड़ी को स्टाइल करके खुद को प्रिटी बना सकती हैं।

दलजीत इंडो-वेस्टर्न साड़ी

ब्लैक वेलवेट और पीच कलर की इंडो-वेस्टर्न साड़ी में एक्ट्रेस काफी स्टाइलिश लग रही हैं। यंग गर्ल्स के लिए ये साड़ियां बेस्ट है।

दलजीत कॉटन साड़ी

इस सिंपल सोबर कॉटन साड़ी क्रॉप कॉलर टॉप में अभिनेत्री एकदम एलिगेंट लुक दे रही हैं। इसे आप समर सीजन में ट्राई कर सकती हैं।

ऐसे ही हॉट साड़ी-ब्लाउज की अपडेट के लिए बने रहें www.jagran.com के साथ