टीवी एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे ने हल में इंस्टाग्राम पर अपना रॉयल लुक शेयर किया है।
डीवा का इस डार्क महरून कलर की साड़ी में गॉर्जियस इंडियन लुक देखा जा सकता है।
एक्ट्रेस के इस खूबसूरत लुक पर फैंस फ़िदा हो गए हैं और जमकर लाइक्स और कमेंट कर रहे हैं।
इस कांजीवरम साड़ी में डीवा की ये दिलकश अदाएं देख फैंस मदहोश हो गए हैं।
इस प्रिटी साडी के साथ अनीता ने कुंदन ज्वैलरी पेयर अप करके खुद को शाही लुक दिया है।
एक्ट्रेस के इस ऑलओवर लुक को आप किसी भी वेडिंग फंक्शन में कैरी कर सकते हैं।