हिंदू धर्म शास्त्र के अनुसार, इंदिरा एकादशी का पर्व विशेष महत्व माना जाता है। हर साल आश्विन माह के कृष्ण पक्ष में इंदिरा एकादशी का व्रत किया जाता है और यह व्रत बेहद शुभ माना जाता है।
इंदिरा एकादशी व्रत रखने से व्यक्ति के जीवन में उजाला होने लगता है। घर में सकारात्मक ऊर्जा का वास होने लगता है और धीरे-धीरे बिगड़े काम बनने लगते हैं।
जानकारी के लिए बता दें, कि इस बार इंदिरा एकादशी 17 सितंबर को मनाई जाएगी। इस दिन भगवान विष्णु जी की पूजा की जाती है। इससे व्यक्ति की बंद किस्मत का ताला खुलने लगता है।
आज हम आपको कुछ तुलसी से जुड़े कुछ ऐसे उपायों के बारे में बताएंगे, जिन्हें इंदिरा एकादशी के दिन आजमाने से आप मालामाल हो सकते हैं। आइए इसके बारे में विस्तार जानें।
हिंदू धर्म में तुलसी के पौधे में धन की देवी मां लक्ष्मी का वास होता है। सुबह-शाम तुलसी की पूजा करने और जल चढ़ाने से आपके घर में धन का आगमन हो सकता है।
तुलसी की जड़ को पीले कपड़े में बांधने के बाद इसे मंदिर में मां लक्ष्मी के सामने रखने से आपको आर्थिक तंगी से छुटकारा मिल सकता है। ऐसे में आपको यह उपाय जरूर करना चाहिए।
जीवन के सभी दुख और संकट से छुटकारा पाने के लिए इंदिरा एकादशी के दिन आपको तुलसी के पौधे में गन्ने का रस अर्पित करें। कुछ ही दिनों में आपको फर्क नजर आ जाएगा।
एकादशी के दिन भगवान विष्णु और मां लक्ष्मी की पूजा-अर्चना करने के बाद तुलसी के पास देसी घी का दीपक जलाने से आपकी दिन-रात तरक्की हो सकती है।
इस लेख में बताए गए उपाय/लाभ/सलाह और कथन केवल सामान्य सूचना के लिए हैं। अध्यात्म से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com