कामिका एकादशी पर करें तुलसी के उपाय, होगी धन वर्षा


By Ashish Mishra30, Jul 2024 10:00 PMjagran.com

कामिका एकादशी

सावन माह में पड़ने वाली कामिका एकादशी का विशेष महत्व होता है। आइए जानते हैं कि इस दिन तुलसी से जुड़े कौन से उपाय करने चाहिए?

कामिका एकादशी कब है?

पंचांग के अनुसार, इस साल 31 जुलाई को कामिका एकादशी मनाई जाएगी। इस दिन भगवान विष्णु की पूजा करना बेहद शुभ माना जाता है।

तुलसी के उपाय

इस पौधे में मां लक्ष्मी का वास रहता है। रोजाना इस तुलसी के पौधे की पूजा करने से धन से जुड़ी समस्या दूर होने लगती है। इसके साथ ही, परिवार में सुख-समृद्धि आती है।

तुलसी के पास दीपक जलाएं

कामिका एकादशी पर तुलसी के पौधे के पास घी का दीपक जलाना चाहिए। इसके साथ ही, 7 बार परिक्रमा करें और तुलसी चालीसा का पाठ करें।

तुलसी पर कलावा बाधें

कामिका एकादशी के दिन तुलसी के पौधे पर कलावा या पीला धागा बांधना चाहिए। ऐसा करने से जीवन में सकारात्मक बदलाव आने लगता है।

तिजोरी में तुलसी मंजरी रखें

कामिका एकादशी पर तुलसी की मंजरी को लाल कपड़े में बांधकर तिजोरी में रख दें। ऐसा करने से धन से जुड़ी समस्या दूर होने लगती है।

आर्थिक स्थिति होगी बेहतर

तुलसी के जुड़े इन उपायों को करने से आर्थिक स्थिति मजबूत होने लगती हैं। इसके साथ ही, व्यक्ति जीवन में तरक्की करता है और कारोबार में भी सफल होता है।

परिवार में सुख-समृद्धि

परिवार में क्लेश की स्थिति होने पर तुलसी के पौधे पर जल अर्पित करें। ऐसा करने से परिवार में सुख-समृद्धि का आगमन होता है।

पढ़ते रहें

धन की कमी को दूर करने के उपाय को जानने समेत अध्यात्म से जुड़ी तमाम जानकारियों के लिए जुड़े रहें jagran.com के साथ