ज्येष्ठ माह में करें तुलसी के ये उपाय, होगी धन-धान्य की प्राप्ति


By Ashish Mishra16, May 2025 01:09 PMjagran.com

ज्येष्ठ माह 2025

सनातन धर्म में ज्येष्ठ माह का विशेष महत्व होता है। इस माह में कई काम करना शुभ होता है। आइए जानते हैं कि ज्येष्ठ माह में तुलसी के कौन से उपाय करने से धन लाभ होता है?

ज्येष्ठ माह की शुरुआत

इस माह की शुरुआत 13 मई 2025 से शुरु हो रही है। इस माह का समापन 11 जून 2025 को होगा। इस माह में विष्णु जी, सूर्य देव और हनुमान जी की पूजा की जाती है।

ज्येष्ठ माह में तुलसी के उपाय

तुलसी के कई उपाय ऐसे होते हैं, जिसे ज्येष्ठ माह में करना शुभ होता है। इससे धन से जुड़ी समस्याएं दूर होने लगती हैं और तरक्की के योग बनते हैं।

तुलसी पर जल चढ़ाएं

ज्येष्ठ माह में स्नान करने के बाद तुलसी पर जल का अर्घ्य दें। इसे गंगाजल की बूंदें भी मिला सकते हैं। इससे नकारात्मक ऊर्जा दूर होने लगती है।

दीपक जलाएं

वास्तु के अनुसार, शाम के समय तुलसी के पौधे के पास घी का दीपक जलाएं। इस दौरान ॐ तुलस्यै नमः मंत्र का 11 बार जाप करें।

तुलसी की मंजरी के उपाय

इस माह में भगवान विष्णु को तुलसी की मंजरी अर्पित करें। ऐसा करने से मां लक्ष्मी और भगवान विष्णु का आशीर्वाद प्राप्त होता है।

तुलसी के पास रखें ये चीजें

ज्येष्ठ माह में तुलसी की पूजा करते समय 11 गोमती चक्र को लाल कपड़े में बांधकर पौधे के पास रख दें। इस उपाय को करने से धन लाभ होता है।

आर्थिक स्थिति होगी मजबूत

धन की कमी का सामना करने वाले लोगों को ज्येष्ठ माह में तुलसी के इन चीजों का दान करें। इससे आर्थिक स्थिति मजबूत होने लगती है।

पढ़ते रहें

तुलसी के उपाय को करने के बारे में जानने समेत अध्यात्म से जुड़ी तमाम जानकारियों के लिए जुड़े रहें jagran.com के साथ