मंगलवार को करें ये उपाय, मनोकामना होगी पूरी


By Ashish Mishra18, Mar 2025 05:30 AMjagran.com

मंगलवार का दिन

यह दिन हनुमान जी को समर्पित रहता है। इस दिन पूजा-पाठ करने से जीवन में आने वाले संकट दूर होते हैं। आइए जानते हैं कि इस दिन कौन से उपाय करने से मनोकामना पूरी होती है?

हनुमान जी की कृपा

जिन लोगों पर हनुमान जी की कृपा रहती है, उन्हें जीवन में किसी भी चीज की कमी का सामना नहीं करना पड़ता है।

मंगलवार के उपाय

कई उपाय ऐसे होते हैं, जिसे मंगलवार के दिन करना शुभ होता है। इन उपायों को करने से साधक की मनोकामना पूरी होती है।

सुंदरकांड का पाठ करें

मंगलवार को हनुमान मंदिर में जाकर सुंदरकांड का पाठ करना चाहिए। इससे हनुमान जी प्रसन्न होते हैं और साधक के ऊपर कृपा बरसाते हैं।

राम रक्षा स्तोत्र का पाठ करें

मंगलवार के दिन पूजा करते समय राम रक्षा स्तोत्र का पाठ करना चाहिए। इस दौरान हनुमान जी को गुड़ और चने का भोग लगाना चाहिए।

सफलता के उपाय

अगर आपको कठिन परिश्रम के बाद भी सफलता नहीं मिल रही है, तो हनुमान को पान का बीड़ा चढ़ाएं। इसके साथ ही, रुके हुए कार्य होने लगते हैं।

मंत्र का जाप करें

मंगलवार के दिन ॐ हं हनुमते नमः या ॐ नमो भगवते आंजनेयाय महाबलाय स्वाहा मंत्र का जाप करना चाहिए। इससे हनुमान जी प्रसन्न होते हैं।

मनोकामना होती है पूरी

मंगलवार को इन उपायों को करने से साधक की मनोकामनाएं पूरी होती हैं। वहीं, धन से जुड़ी समस्याएं दूर होने लगती हैं।

पढ़ते रहें

पूजा-पाठ करने की विधि को जानने समेत अध्यात्म से जुड़ी तमाम जानकारियों के लिए जुड़े रहें jagran.com के साथ