Tu Zakhm Hai एक्ट्रेस Donal Bisht ने फॉर्मल आउटफिट में शेयर किया स्टाइलिश लुक


By Arbaaj21, Nov 2022 04:10 PMjagran.com

फॉर्मल आउटफिट

एक्ट्रेस डोनल बिष्ट येलो फॉर्मल आउटफिट में बेहद स्टनिंग लग रही हैं।

स्टाइलिश लुक

डोनल बिष्ट टूल पर बैठी स्लाइलिश अंदाज में नजर आ रही हैं।

डीप नेक ब्रालेट

एक्ट्रेस डीप नेक ब्रालेट में हॉटनेस क्वीन लग रही हैं। एक्ट्रेस की इस फोटो से फैंस को नजरे चुराना मुश्किल हैं।

डैजलिंग लुक

डीवा अपने डैजलिंग लुक से फैंस को अक्सर चौंकती रहती हैं।

ओवरऑल लुक

एक्ट्रेस के ओवरऑल लुक के बात की जाए तो डोनल ने येलो पेंट और ब्रालेट के साथ कोट को कैरी किया हैं।

तू जख्म है

डोनल की फिल्म तू जख्म है एमएक्स प्लेयर पर रिलीज हुई हैं। इस सीरीज में एक्ट्रेस ने लीड रोल प्ले किया हैं।

ALL PHOTO CREDIT: INSTAGRAM/ Donal Bisht