एक्ट्रेस डोनल बिष्ट येलो फॉर्मल आउटफिट में बेहद स्टनिंग लग रही हैं।
डोनल बिष्ट टूल पर बैठी स्लाइलिश अंदाज में नजर आ रही हैं।
एक्ट्रेस डीप नेक ब्रालेट में हॉटनेस क्वीन लग रही हैं। एक्ट्रेस की इस फोटो से फैंस को नजरे चुराना मुश्किल हैं।
डीवा अपने डैजलिंग लुक से फैंस को अक्सर चौंकती रहती हैं।
एक्ट्रेस के ओवरऑल लुक के बात की जाए तो डोनल ने येलो पेंट और ब्रालेट के साथ कोट को कैरी किया हैं।
डोनल की फिल्म तू जख्म है एमएक्स प्लेयर पर रिलीज हुई हैं। इस सीरीज में एक्ट्रेस ने लीड रोल प्ले किया हैं।