Hair Care Tips: दोमुंहे बालों से पाएं छुटकारा, अपनाएं ये टिप्स


By Akshara Verma25, Feb 2025 02:13 PMjagran.com

दोमुंहे बालों के लिए अपनाएं ये टिप्स

दोमुंहे बालों के लिए अपनाएं ये टिप्स क्या आपके बाल भी कमजोर और दोमुंहे बालों से परेशान हो चुकी हैं? अगर हां, तो स्टोरी में बताई गई इन टिप्स को अपनाकर आप दोमुंहे बालों की समस्या को जड़ से खत्म कर सकती हैं।

बालों को मॉइस्चराइज करें

रूखे और बेजान बालों की वजह से बालों में स्प्लिट एड्स होने लगते है, इसलिए बालों को हमेशा मॉइस्चराइज रखें। ऐसा करने से बालों में नमी बनी रहती है।

कैसे करें मॉइस्चराइज?

हफ्ते में करीब 2 बार गुनगुने नारियल और बादाम के तेल से स्कैल्प की मसाज करें। ऐसा करने से बालों में नमी और बालों की लंबाई तेजी से होने लगेगी।

हीट स्टाइलिंग से बचें

बालों में बार-बार हीट टूल्स का इस्तेमाल करने से दोमुंहे बाल होने लगते है, जिससे बालों की नमी बिलकुल खत्म हो जाती है।

बचाव के लिए क्या करें?

बालों में स्टाइलिंग करते समय हमें कम से कम हीट टूल्स का इस्तेमाल करना चाहिए। साथ ही, बालों में हीट करने से पहले हीट प्रोटेक्शन स्प्रे का इस्तेमाल करना चाहिए।

हेल्दी डाइट खाएं

बालों को मजबूत बनाने के लिए हेल्दी डाइट खानी चाहिए। साथ ही, बालों को कई तरह के पोषक तत्वों की आवश्यकता होती है जैसे हरी सब्जियां, फल अंडे और दालें।

बालों को ट्रिमिंग करें

ट्रिमिंग करने से बाल छोटे जरूर होते है, लेकिन इसे नियमित समय से करने पर बाल हेल्दी रहते है। साथ ही, ग्रोथ भी बेहतर होने लगती है। आप हर 6-7 हफ्ते में बालों की हल्की ट्रिमिंग करा सकती हैं, जिससे दोमुंहे बालों खत्म हो जाएं।

स्टोरी में बताई गई यह टिप्स आपके लिए बेहद लाभदायक हो सकती हैं। फैशन से जुड़ी हर अपडेट के लिए देखते रहें JAGRAN.COM के साथ। Image Credit: FreePik & Canva