Maxi Skirt को किन तरीकों से करें स्टाइल


By Akshara Verma28, Jul 2025 02:30 PMjagran.com

स्टाइलिश Maxi Skirt

आजकल यंग गर्ल्स के बीच मेक्सी स्कर्ट का फैशन काफी तेजी से बढ़ता जा रहा है। क्या आपको भी मेक्सी स्कर्ट पहनना पसंद हैं, तो यह स्टोरी आपके लिए परफेक्ट हैं। आइए जानते हैं इन्हें कैसे स्टाइलिश तरीके से पहना जा सकता हैं।

नेट स्कर्ट

एक्ट्रेस की डिजाइनर और फ्लोरल नेट स्कर्ट काफी खूबसूरत लग रही हैं। साथ ही, उसे अट्रैक्टिव बनाने के लिए एक्ट्रेस ने क्रॉप टॉप स्टाइल किया है, जो काफी स्टाइलिश लग रहा है।

लेदर मैक्सी स्कर्ट विथ फुल स्लीव्स टॉप

आप मैक्सी स्कर्ट में खूबसूरत और स्टाइलिश दिखने के लिए एक्ट्रेस जैसा फुल स्लीव्स टॉप कैरी कर सकती हैं।

नॉट शर्ट

प्रिंटेड मैक्सी स्कर्ट के साथ आप नॉट शर्ट पहनें। यह लुक को अट्रैक्टिव और स्टाइलिश बनाएगा। साथ ही, यह देखने में भी कुल लगेगा।

टैंक टॉप

मैक्सी स्कर्ट में खूबसूरत लगने के लिए आप एक्ट्रेस की तरह टैंक टॉप पहन सकती हैं। साथ ही, लुक को अट्रैक्टिव बनाने के लिए कर्ली हेयर स्टाइल ट्राई करें।

साटिन शर्ट

अगर आपकी स्कर्ट सिल्क या साटिन की है, तो आप इसके साथ शर्ट स्टाइल करें। यह गॉर्जियस लुक देगा। साथ ही, आप ऑक्सीडाइज्ड ज्वेलरी कैरी कर सकती हैं।

प्रिंटेड फ्लोरल स्कर्ट

एक्ट्रेस ने मैक्सी स्कर्ट में एलिगेंट लुक कैरी करने के लिए व्हाइट कॉलर शॉर्ट स्टाइल की है, जो काफी अट्रैक्टिव लग रही है। यंग गर्ल्स इस लुक को ट्राई करें।

आप मैक्सी स्कर्ट को एक्ट्रेस की तरह इन स्टाइलिश तरीके से कैरी कर सकती हैं। फैशन से जुड़ी हर अपडेट के लिए बनें रहें JAGRAN.COM के साथ। Image Credit: Instagram