पर्सनालिटी को अट्रैक्टिव बनाने के लिए ट्राई करें Tina Dutta के ये आउटफिट्स


By Akanksha Jain12, Nov 2022 12:50 PMjagran.com

फॉर्मल लुक

एक्ट्रेस टीना दत्ता का यह फॉर्मल लुक बेहद क्लासी हैं। उनका यह लुक आप भी ट्राई कर सकते हैं।

पार्टी परफेक्ट

अगर आप पार्टी पर्सन हैं तो नाइट क्लब के लिए टीना दत्ता का यह लुक बिलकुल परफेक्ट है।

साड़ी लुक

साड़ी लवर्स के लिए एक्ट्रेस की यह साड़ी और लुक बहुत शानदार है। ओपन पल्ले के साथ टीना इस साड़ी में बहुत सुंदर लग रही हैं।

ट्रेडिशनल वाइब

शादी हो या कोई त्यौहार लड़कियां ट्रेडिशनल ही पहनना पसंद करती हैं। टीना का यह लुक आपकी पर्सनालिटी में चार चांद लगा देगा।

इंडो-वेस्टर्न

इंडो-वेस्टर्न आउटफिट्स के शौकीन लोगों के लिए एक्ट्रेस का यह लुक बिलकुल परफेक्ट है।

फंकी आउटफिट

चिल, फंकी और मल्टी कलर के इस आउटफिट में टीना दत्ता बहुत कूल लग रही हैं।

All Photo Credit: Instagram/ Tina Dutta