Diwali 2022 : इस दिवाली इन लो-कैलोरी मिठाइयों को करें ट्राई....


By Mahak Singh22, Oct 2022 11:01 AMjagran.com

मीठा

दिवाली में मीठा खाने और खाने में तो बहुत मजा आता है लेकिन साथ ही बढ़ते वजन और मोटापे को लेकर भी काफी टेंशन रहती है।

लो कैलोरी मिठाई

अगर आप भी मीठे खाने के शौकीन हैं, तो हम लो-कैलोरी मिठाइयों की रेसिपी लेकर आए हैं, जिन्हें आप आसानी से घर पर बना सकते हैं।

बादाम की फिरनी

बादाम की फिरनी बनाने में जितनी आसान है, खाने में उतनी ही स्वादिष्ट, चीनी और फैट की कम मात्रा, कैल्शियम और प्रोटीन से भरपूर है।

लौकी बर्फी

आप लौकी की बर्फी खा सकते हैं, लौकी में कैलोरी कम होती है।

पाइनएप्पल का हलवा

पाइनएप्पल का हलवा खाने में स्वादिष्ट, कोलेस्ट्रॉल, फैट की मात्रा कम, विटामिन और प्रोटीन से भरपूर होता है।

नारियल की बर्फी

नारियल की बर्फी लगभग सभी को पसंद होती है, यह खाने में स्वादिष्ट और कम कैलोरी वाली मिठाई है।

तिल के लड्डू

तिल के लड्डू सफेद तिल और गुड़ से बनते हैं, जो खाने में लाजवाब होते हैं और सेहत के लिए भी अच्छे होते हैं।