ब्लैक आउटफिट्स के साथ लगाएं ये Lipstick Shades


By Akshara Verma28, Aug 2025 02:00 PMjagran.com

ग्लॉसी लिपस्टिक

सभी लड़कियों को ब्लैक आउटफिट्स पहनना बेहद पसंद होता है। लेकिन, ब्लैक आउटफिट्स की चमक को दोगुना करने के लिए किस लिपस्टिक को लगाएं। इस चिंता तो दूर करने के लिए यह स्टोरी आपके लिए परफेक्ट हैं। आइए जानते हैं कौन सी लिपस्टिक आपके लिए बेस्ट है।

डार्क लिपस्टिक

यंग गर्ल्स ब्लैक आउटफिट पर एक्ट्रेस जैसी डार्क लिपस्टिक को ट्राई कर सकती हैं। यह आपके लुक को गॉर्जियस लुक देगा।

कोरल रेड शेड

क्या आप जानती हैं ब्लैक साड़ी या ड्रेस के लुक में चार-चांद लगाने के लिए आप एक्ट्रेस की इस कोरल रेड शेड का इस्तेमाल करें।

न्यूड ब्राउन

एक्ट्रेस ने ब्लैक साड़ी को गॉर्जियस लुक देने के लिए न्यूड ब्राउन लिपस्टिक का इस्तेमाल किया है। यंग गर्ल्स डिजाइनर ड्रेस को ग्लैमरस लुक देने के लिए इसका इस्तेमाल करें।

मैट लिपस्टिक शेड

ब्लैक आउटफिट में खूबसूरत लुक लेने के लिए यह लिपस्टिक शेड बेस्ट ऑप्शन होती है। यह हर स्किन टोन को काफी हॉट और सेसी लुक देगा।

डार्क रेड शेड

पार्टी में हॉट और सेसी लुक लेने के लिए आप डार्क रेड शेड का इस्तेमाल करें। यह आपके आउटफिट के साथ लुक को ग्लैमरस लुक देगा।

ग्लॉसी लिपस्टिक शेड

ब्लैक आउटफिट के साथ होठों को अट्रैक्टिव बनाने के लिए आप एक्ट्रेस के इस ग्लॉसी लिपस्टिक को जरूर ट्राई करें। यह देखने में बेहद खूबसूरत रही हैं।

पिंक लिपस्टिक शेड

लड़कियों को ब्लैक आउटफिट पर पिंक लिपस्टिक शेड लगाना बेहद पसंद होता है। आप भी अपने ब्लैक आउटफिट की चमक को दोगुना करने के लिए इस लिपस्टिक का इस्तेमाल करें।

ब्लैक आउटफिट को गॉर्जियस लुक देने के लिए आप स्टोरी में दिखाए गए इन लिपस्टिक शेड का इस्तेमाल करें। फैशन से जुड़ी हर अपडेट के लिए बनें रहें JAGRAN.COM के साथ। Image Credit: Instagram