सर्दियों में चेहरे पर ग्लो लाने के लिए क्या लगाएं?


By Akshara Verma06, Dec 2024 11:21 PMjagran.com

सर्दियों में नमी की कमी के कारण स्किन ड्राई और बेजान हो जाती है। त्वचा को एक्स्ट्रा केयर की जरूरत होती है। अगर आप चाहती है कि चेहरा निखरा हुआ दिखाई दे, तो ट्राई ये घरेलू नुस्‍खे ट्राई करें।

दही और शहद

यह दोनों चीजें चेहरे की डेड स्किन निकलती है और डार्कनेस दूर होती है। साथ ही, चेहरे की नमी बनी रहती है। हल्दी चेहरे का नेचुरल ग्लो वापस लाती है।

केला और शहद

केले में मौजूद विटामिन-ए और बी चेहरे को साफ और स्किन को हमेशा हाइड्रेट रखते हैं। शहद स्किन में शाइन लाता है।

खीरा और एलोवेरा

खीरा आंखों के लिए ही नहीं, चेहरे के लिए अच्‍छा होता है। एलोवेरा के विटामिन चेहरे को काफी मॉइश्चराइजर करते हैं। दोनों चीजों को मिलाकर लगाने से चेहरे पर ग्‍लो आता है।

पपीता और मलाई

इसको लगानें से चेहरे की झुर्रियों में कमी आती है। साथ ही, इसके अंदर की मलाई चेहरे को शाइनी और अट्रैक्टिव बनाती है।

मलाई और बेसन

यह दोनों चीजें चेहरे की ड्राई स्किन के लिए काफी अच्छी होती हैं, साथ ही बेसन चेहरे पर अच्छा ग्लो देता है।

फैशन से जुड़ी हर अपडेट के लिए बनें रहें JAGRAN.COM के साथ। Image Credit: Canva