सर्दियों में गाजर की मदद से बनाएं ये डिशेस


By Abhishek Pandey21, Jan 2023 06:30 PMjagran.com

गाजर

सर्दियों के मौसम में मिलने वाली गाजर सेहत के लिए काफी फायदेमंद होती है।

पोषक तत्व

गाजर में बीटा-कैरोटीन फाइबर एंटीऑक्सिडेंट कैल्शियम और अन्य पोषक तत्व पाए जाते हैं।

सेहत के लिए लाभकारी

गाजर वजन घटाने से लेकर आंखों की समस्या व दिल की समस्या तक के लिए लाभकारी है।

इन डिशेस को करें ट्राई

आप गाजर की मदद से इन डिशेस को घर पर ट्राई कर सकते हैं।

गाजर की खीर

आप गाजर की मदद से गाजर की खीर बना सकते हैं। जिसके लिए दूध, काजू-किशमिश और इलाइची की जरूरत होगी।

गाजर का अचार

ये अचार बनाने के लिए आपको चाहिए चौकोर या लंबी कटी हुई गाजर, मस्टर्ड पेस्ट, मस्टर्ड ऑयल, करी मिर्च बीच से लंबी कटी हरी मिर्च, नींबू का रस और नमक की जरूरत होगी।

गाजर का पिज्जा

ये स्पेशल पिज्जा बनाने के लिए आपको गाजर, गार्लिक पेस्ट, दही, मक्खन, काली मिर्च, मशरूम की जरूरत होगी।