पाकिस्तानी लड़कियों की सबसे बड़ी इंस्पिरेशन Yumna Zaidi है। उनके सूट सभी का दिल जीत लेते हैं। युमना के सूट का अनोखा और अट्रैक्टिव डिजाइन अब फैशन की दुनिया में चार-चांद लगा रहा हैं। अगर आपको भी लूज फिटिंग के डिजाइनर सूट पहनना पसंद हैं, तो आप एक्ट्रेस से इंस्पायर होकर अपने वार्डरोब को स्टाइलिश बना सकती हैं।
युमना के यह डिसेंट लुक यंग गर्ल्स को काफी पसंद आता है। इस सूट को आप भी अपने कॉलेज फंक्शन में हैवी इयररिंग्स और ट्रांसपेरेंट हील्स के साथ पहन सकती हैं।
पाकिस्तानी एक्ट्रेस के एम्ब्रॉयडरी सूट देखने में ही काफी फंक्शन वाइब्स देते है। ऐसे सूट हल्के रंग के होते है जिन पर गहरी कढ़ाई की जाती है। आप सूट को स्लीक हेयर स्टाइल और मिनिमल मेकअप के साथ पेयर कर सकती हैं, ताकि आपका लुक सिंपल और अट्रैक्टिव दिखे।
सूट इंडिया में चिकनकारी सूट काफी ट्रेंड कर रहा हैं। आप प्रिंटिड चुन्नी के साथ फुल स्लीव्स वाले चिकनकारी सूट के सिंपल झुमके और घुंघरू वाली जूती के साथ स्टाइल कर सकती हैं।
अगर आपको सिल्क सूट पहनना पसंद है लेकिन सेम डिजाइन पहनकर बोर हो चुकी है, तो युमना का यह डिजाइनर सूट आपके लिए एकदम परफेक्ट ऑप्शन हैं। यह देखने में ही काफी रॉयल लुक दे रहा है। आप हैवी लॉन्ग इयररिंग्स पहन कर इस सूट को आराम से पार्टी में पहन कर जा सकती है।
युमना इस सूट में काफी खूबसूरत लग रहीं हैँ। एक्ट्रेस के पर्ल्स इयररिंग्स उनके लुक में चार-चांद लगा रहे हैं। आप भी ऐसे सिंपल और डिजाइनर सूट को किसी त्योहार पर पहन सकती हैं।
आप किसी पार्टी या फंक्शन में सिर्फ हैवी नेकलेस पहनकर काफी अट्रैक्टिव लुक ले सकती हैं। ऐसे सूट आपको एक राजकुमारी जैसा लुक देता है, जिसमें आप न केवल स्टाइलिश दिखेंगी, बल्कि पार्टियों में शाही जैसा महसूस करेंगी।
युमना के इस ग्रीन कलर के सूट में काफी एलिगंट लुक हैं। इस सूट को आप हैवी ज्वेलरी के साथ आराम से पार्टीज में पहनकर खूबसूरत लग सकती हैं। गौरी लड़कियो पर इस सूट का कलर कॉम्बिनेशन काफी सुंदर लुक देगा।
आप भी Yumna Zaidi के जैसे स्टाइलिश डिजाइनर सूट पहनकर सब से अलग दिख और चमक सकती हैं। फैशन और स्टाइल से जुड़ी तमाम जानकारियों के लिए जुड़े रहें jagran.com के साथ। Image Credit: Instagram (@yumnazaidiofficial)