एथनिक आउटफिट्स को ग्लैमरस लुक देने के लिए आप टीवी इंडस्ट्री की पॉपुलर एक्ट्रेस Priyanka Chahar Choudhary के डिजाइनर इयररिंग्स को ट्राई कर सकती हैं।
एक्ट्रेस ने आर्गेज लहंगे के साथ इन खूबसूरत इयररिंग्स को स्टाइल किया है, जो लुक को अट्रैक्टिव बना रहा है। आप साड़ी के साथ नेकलेस की जगह इन इयररिंग्स को कैरी कर सकती हैं।
शादी या फंक्शन में अनारकली सूट या हैवी एंब्रॉयडरी साड़ी-लहंगे को ग्लैमरस लुक देने के लिए आप एक्ट्रेस की तरह डिजाइन डेंगल इयररिंग्स को स्टाइल कर सकती हैं।
चांदबाली इयररिंग्स काफी ट्रेडिशनल डिजाइन के साथ बने होते हैं, जो शादियों के आउटफिट में चार-चांद लगा सकती हैं। इन इयररिंग्स में लगे कुंदन का लुक काफी अट्रैक्टिव लग रहा है।
आजकल गोल्डन झुमके फैशन की दुनिया में ट्रेंड कर रहे है। ऐसे इयररिंग्स एथनिक आउटफिट्स की चमक को दोगुनी कर देते है। ये आपके लुक को पार्टी में ग्लैमरस लुक देंगे।
महफिल में महारानी जैसा लुक कैरी करने के लिए आप कानों में एक्ट्रेस के रॉयल और हैवी इयररिंग्स स्टाइल कर सकती हैं। यह लुक में भी चार चांद लगा देंगे।
एक्ट्रेस के यह टियर ड्रॉप इयररिंग्स देखने में बेहद खूबसूरत लग रहे हैं। इसे आप त्योहार पर सूट और टॉप के साथ स्टाइल कर सकती हैं।
यंग गर्ल्स ट्रेडीशनल आउटफिट्स को खूबसूरत बनाने के लिए एक्ट्रेस के इन स्टड इयररिंग्स को कैरी कर सकती हैं। यह सिंपल और स्टाइलिश लुक देते है। आप इन्हें साड़ी के साथ कैरी करके अपने लुक को क्लासी बना सकती हैं।
आप एथनिक आउटफिट्स को ग्लैमरस लुक देने के लिए एक्ट्रेस के इन डिजाइनर और एलिगेंट इयररिंग्स को कैरी कर सकती हैं। फैशन से जुड़ी हर अपडेट के लिए बनें रहें JAGRAN.COM के साथ। Image Credit: Instagram (@priyankachaharchoudhary)