घर में पूजा का फंक्शन हो या शादी, लड़कियों को हमेशा सुंदर और अट्रैक्टिव लुक लेना पसंद होता हैं। अगर आप भी इन लड़कियों में से एक हैं। तो आज हम आपके लिए लेकर आए हैं एक्ट्रेसेज के खूबसूरत हैवी सूट्स, जिन्हें आप ट्राई कर सकती हैं।
Falak इस हैवी वर्क वाले वेलवेट सूट में खूबसूरत लग रही हैं। एक्ट्रेस ने ब्लू कलर के इस सूट हैवी इयररिंग्स के साथ स्टाइलिश लुक दिया है। आप इसे मकर संक्रांति पर कॉपी कर सकती हैं।
Rashmi इस पर्पल सूट में खूबसूरत लग रही हैं। कुछ ही दिनों में लोहड़ी आने वाली है। आप एक्ट्रेस के इस सूट को स्टाइलिश हेयर स्टाइल के साथ लोहड़ी कैरी कर सकती हैं।
इस हैवी व्हाइट कलर के सूट के साथ आप मेसी बन हेयर स्टाइल और हैवी इयररिंग्स पहनकर सोनी कुड़ी लग सकती हैं।
आजकल एक्ट्रेस का यह डिजाइनर सूट ट्रेंड कर रहा है। यंग गर्ल्स इस सूट के स्टाइल को ज्यादा पहनना पसंद करती हैं। आप लोहड़ी या मकर संक्रांति पर इसे स्टाइल कर सकती हैं।
इस सूट को पहनकर लड़कियां एकदम पंजाबी जैसी सोनी कुड़ी लगेंगी। एक्ट्रेस इस सूट में स्टाइलिश लग रही हैं। आप इस सूट को शादियों में भी कैरी कर सकती हैं।
यह लाल कलर का सूट आपको पार्टियों और शादियों में अट्रैक्टिव लुक देगा। इस सूट के साथ हैवी इयररिंग्स खूबसूरत लगेंगे।
Maya के इस सूट को आप शादियों में स्पॉट लाइट बनने के लिए कैरी कर सकती हैं। आपके सारे रिश्तेदार इस सूट को देखकर दीवाने हो जाएंगे।
यंग गर्ल्स एक्ट्रेसेज के इस शीट को पहनकर स्टाइलिश सोनी कुड़ी लग सकती हैं। फैशन से जुड़ी हर अपडेट के लिए देखते रहें JAGRAN.COM के साथ। Image Credit : Instagram