Stylish Ethnic Looks: सर्दियों की शादी में ट्राई करें ये एथनिक लुक्स


By Akshara Verma19, Jan 2025 10:42 AMjagran.com

खूबसूरत एथनिक लुक्स

सर्दियों की शादियों में लड़कियां खूबसूरत दिखने के साथ-साथ ठंड से बचाने वाले कई तरह के आउटफिट्स की तलाश करती हैं। अगर आप भी उन्हीं लड़कियों की तरह आउटफिट ढूंढ रही हैं, तो ये स्टोरी आपकी मदद करेगी।

हाई नेक स्टाइलिश ब्लाउज

सर्दियों की शादी के लिए एक्ट्रेस का ब्लाउज एकदम परफेक्ट ऑप्शन है। ये ब्लाउज आपको ठंड लगने से बचाने के साथ-साथ आपको शादी में स्टाइलिश लुक देगा।

श्रृग ड्रेस

हंसिका की इस ड्रेस को पहनकर शादी में क्लासिक और एलिगेंट लुक ले सकती हैं। इस ड्रेस के साथ आप हैवी ज्वेलरी कैरी करके अपने लुक को अट्रैक्टिव बना सकती हैं।

वेलवेट सूट

दिव्यांका इस डार्क पर्पल कलर के वेलवेट सूट में बेहद खूबसूरत लग रही हैं। शादी में आप इस सूट को हाई हील्स और डिजाइनर लॉन्ग इयररिंग्स के साथ ट्राई कर सकती हैं।

एलिगेंट वेलवेट लहंगा

सर्दियों की शादी में रॉयल लुक लेने के लिए एक्ट्रेस के आउटफिट को कॉपी करें। ठंड से बचने के लिए आप इस वेलवेट लहंगे के ऊपर स्टाइलिश लॉन्ग ब्लेजर को पहन सकती हैं।

एंब्रॉयडरी गर्म सूट

एक्ट्रेस का हेयर स्टाइल और इयररिंग्स देखने में बेहद खूबसूरत लग रहे हैं। शादियों के लिए ये आउटफिट एकदम बेस्ट ऑप्शन हैं।

रॉयल लहंगा

हल्के वेवी हेयर स्टाइल के साथ आप एक्ट्रेस के स्टाइलिश लहंगे को भाई की शादी में पहन सकती हैं। ये लहंगा एकदम रॉयल लुक देगा। सारे रिश्तेदार आपको ही देखते रह जाएंगे।

डिसेंट वेलवेट सूट

येलो कलर के वेलवेट सूट में एक्ट्रेस बेहद कमाल की लग रही हैं। ये सूट आपकी शादी में आराम के साथ साथ अट्रैक्टिव भी लगवाएगा। आप सूट पर गर्म शॉल को भी कैरी कर सकती हैं।

फैशन से जुड़ी हर अपडेट के लिए बने रहें JAGRAN.COM के साथ। Image Credit: Instagram