हर लड़की को डेसेस के साथ मेकअप का भी शौक होता है। लेकिन कुछ लड़कियां ऐसी होती हैं जिन्हें फुल मेकअप से ज्यादा आई-मेकअप करना पसंद होता हैं। अगर आपको भी पार्टी में अपने आई मेकअप से लोगों को करना है दिवाना, तो मौनी रॉय के इन खूबसूरत, डिसेंट और क्लासी आई-मेकअप से लें इंस्पिरेशन।
अगर शादी के बाद ससुराल में सबसे सुंदर और सिंपल लगना चाहती हैं, तो आप अपने आई मेकअप को न्यूड शेड और लाइनर के साथ ग्लैमरस बना सकती हैं।
आज कल स्मोकी आईज सबसे ज्यादा फैशन में चल रही हैं। आप अपनी डिजाइनर और भारी साड़ी पर डार्क आईस और हैवी लेशेज करके अपने लुक को काफी हाइलाइट कर सकती हैं।
सूट हो या साड़ी अगर आपको एलिगेंट और डिसेंट स्टाइल कैरी करना हैं तो काजल आपके लिए एक दम परफेक्ट ऑप्शन हैं। काजल आपके चेहरे की खूबसूरती को और ज्यादा निखार के दिखाएगां।
अगर आप डीसेंट और कैजुअल आई मेकअप लुक चाहती हैं, तो Mouni Roy का यह वाला लुक आपको काफी पसंद आएगां। अपनी आईज को बोल्ड लुक देने के लिए कंसीलर के साथ काजल और बोल्ड लाइनर लगा के आप अट्रैक्टिव लग सकती हैं।
Mouni roy का यह स्टाइल ट्रेंड में है। इन हल्के न्यूड और पेस्टल शेड्स से आपको लोग कॉलेज, पार्टी और ऑफिस में काफी नोटिस करेंगे। साथ ही यह आपकी पर्सनालिटी को एक बॉसी लुक देगा।
आई मेकअप हमारी पूरी आंखों को और ऑउटफिट के लुक को एकदम निखार के दिखाता हैं। Mouni के इस लॉन्ग विंग आई लाइनर को आप अपनी किसी शॉर्ट ड्रेस या पोल्का डॉट ड्रेस के साथ लगा सकती हैं।
अपनी शादी में आप एक्ट्रेस का यह ब्राइडल मेकअप लुक ट्राई कर सकते हैं। Mouni का यह मेकअप देखने में ही काफी अट्रैक्टिव और स्टनिंग लुक दे रहा हैं।
मसकारा आंखों के मेकअप के लिए सबसे जरूरी हिस्सा होता हैं। यह लेशज को लंबी और हैवी दिखाता हैं। ज्यादातर लड़कियां इसको अपने कॉलेज और नॉर्मल पार्टी में भी लगाना पसंद करती हैं। इसको लगाते ही आपके मेकअप और आउटफिट में चार-चांद लग जाएगें।
किसी शादी और रिसेप्शन पार्टी में खूबसूरत और आउटफिट को अट्रैक्टिव बनाने के लिए Mouni Roy के खूबसूरत आई मेकअप को ट्राई करें। फैशन से जुड़ी हर अपडेट के लिए बने रहें JAGRAN.COM के साथ। Image Credit: Instagram (@imouniroy)